logo-image

प्रो कबड्डी लीग के ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय कुमार गाएंगे राष्ट्रगान

गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह में महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज और बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणित, किदांबी श्रीकांत और आर.एम.वी गुरुसाइर्ंदत्त जैसे सितारे भी उपस्थित होंगे।

Updated on: 28 Jul 2017, 01:58 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार शुक्रवार से शुरू हो रहे वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के पांचवें सीजन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान गाएंगे। इसके अलावा 'बाहुबली' के राणा दग्गुबाती और क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियां भी प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) समारोह का मुख्य आकर्षण होंगी।

गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह में महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज और बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणित, किदांबी श्रीकांत और आर.एम.वी गुरुसाइर्ंदत्त जैसे सितारे भी उपस्थित होंगे।

इस दौरान प्रतिष्ठित बैडमिंटन कोच पी.गोपीचंद भी मौजूद होंगे। मनोरंजन-जगत से दक्षिणी लोकप्रिय सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

यह भी पढ़ें: प्रो-कबड्डी लीग की पूरी लिस्ट, देखिए किसने कितनी बार बार जीता है खिताब