logo-image

कोहली को पछाड़कर नंबर वन वनडे खिलाड़ी बने वॉर्नर ,विराट तीसरे पर लुढ़के

इस बीच आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एकदिवसीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

Updated on: 28 Jan 2017, 12:19 AM

नई दिल्ली:

भारतीय कप्तान विराट कोहली एकदिवसीय बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में शुक्रवार को एक स्थान नीचे तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं, वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस नई रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से 13वें स्थान आ गए हैं।

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एकदिवसीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। बायें हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज ने पहली बार शीर्ष रैंकिंग हासिल की है।

पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में अपनी टीम की 4-1 की जीत के दौरान 367 रन बनाकर वार्नर ने दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें, कानपुर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में होगा विराट कोहली का 'टेस्ट', रैना को मिल सकता है मौका

इसके साथ ही रोहित शर्मा तीन स्थान के नुकसान से 12वें, जबकि शिखर धवन इंग्लैंड के जोस बटलर के साथ संयुक्त 14वें स्थान पर हैं। भारतीय गेंदबाजों में किसी को भी शीर्ष 10 में जगह नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें, कानपुर टी-20: इंग्लैंड के खिलाफ धोनी के बल्ले से निकलेंगे तूफानी शॉट्स, इस अभ्यास वीडियो ने खोला राज!

अक्षर पटेल 12वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय गेंदबाज हैं और उन्हें तीन स्थान का नुकसान हुआ है। अमित मिश्रा संयुक्त 14वें स्थान पर हैं। टीम रैंकिंग में भारत ने अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है।