logo-image

कोलकाता में होगा फीफा अंडर-17 विश्व कप का फाइनल

यह स्टेडियम हर प्रकार की सुविधाएं दे रहा है। हमें मंत्रियों से आश्वासन मिला है कि बाकी बचे सभी कार्यो को समय रहते पूरा कर लिया जाएगा।

Updated on: 27 Mar 2017, 06:48 PM

highlights

  •  भारत में पहली बार फीफा अंडर-17 विश्व कप फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन।
  • अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कोलकाता में होगा।
  • टूर्नामेंट इस साल छह अक्टूबर से शुरू होगा ।

 

 

कोलकाता:

फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने सोमवार को बताया कि अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेला जाएगा। यह खिताबी मुकाबला 28 अक्टूबर को होगा। टूर्नामेंट के दो सेमीफाइनल मुकाबले गुवाहाटी और नवी मुंबई में होंगे।

आपको बता दे कि भारत में पहली बार अंडर-17 विश्व कप फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इसका आगाज इस साल छह अक्टूबर से होगा और देश के छह स्थलों में इसके मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में विश्व भर से कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी।

और पढ़ें: गोवा को हराकर संतोष ट्रॉफी पर पश्चिम बंगाल ने 32 वीं बार जमाया कब्जा

फीफा के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल और स्थानीय आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी छह स्थानों का निरीक्षण किया है।

फीफा ने सोमवार को अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के आदर्श-वाक्य 'फुटबाल टेक्स ओवर' की भी घोषणा की।

इस टूर्नामेंट के दौरान साल्ट लेक स्टेडियम में सबसे अधिक 10 मैच खेले जाएंगे। इसमें फाइनल के अलावा अंतिम-16 का एक दौर, एक क्वार्टर फाइनल, तीसरे स्थान का एक मैच और ग्रुप-एफ के छह मैच खेले जाएंगे।

इस टूर्नामेंट में ग्रुप-ए के मुकाबले नवी मुंबई के स्टेडियम में, ग्रुप-बी के मुकाबले नई दिल्ली में होंगे। इसके अलावा मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में अंतिम-16 के दौर का मैच और एक सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। दिल्ली में अंतिम-16 दौर के दो मैच खेले जाएंगे।

और पढ़ें: रूस ने पश्चिम जगत पर फीफा 2018 विश्व कप में बाधा डालने का लगाया आरोप

गोवा में ग्रुप-सी के मैच होंगे। यहां अंतिम-16 के दो दौर के मैच आयोजित होंगे। इसके साथ इस स्टेडियम में एक क्वार्टर फाइनल मैच भी खेला जाएगा। कोच्चि में ग्रुप-डी के मुकाबले, अंतिम-16 का एक दौर का मैच और एक क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के ग्रुप-ई के मैच गुवाहाटी में खेले जाएंगे। यहां अंतिम-16 के एक दौर का मैच, एक क्वार्टर फाइनल मुकाबला और एक सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।

फीफा के इवेंट प्रमुख जेमी यार्जा ने कहा, 'कोलाकाता का स्टेडियम उन स्टेडियमों में से है, जिसमें मेरे पिछले दौरे के बाद सुधार हुआ है। यह भारत के सबसे बेहतरीन स्टेडियमों में से एक बनने की राह पर है।'

यार्जा ने कहा, 'हम खुश हैं। यह स्टेडियम हर प्रकार की सुविधाएं दे रहा है। हमें मंत्रियों से आश्वासन मिला है कि बाकी बचे सभी कार्यो को समय रहते पूरा कर लिया जाएगा।'

और पढ़ें: Ind Vs Aus : धर्मशाला में भारत के नाम होगी बॉर्डर गावस्कर सीरीज, महज 87 रन का फासला