logo-image

ऑस्ट्रेलियन ओपन: मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी पुरुष युगल के सेमीफाइनल में पहुंचे

भारत की पुरुष युगल जोड़ी मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Updated on: 11 May 2018, 05:57 PM

सिडनी:

भारत की पुरुष युगल जोड़ी मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

इस टूर्नामेंट में हालांकि, शुक्रवार को बी साई प्रणीत और समीर वर्मा को निराशा हाथ लगी। दोनों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

मनु और सुमित ने क्वार्टर फाइनल में हमवतन जोड़ी एम आर अर्जुन और रामचंद्रन श्लोक की जोड़ी को 51 मिनट के भीतर 17-21, 21-19, 21-18 से मात देकर सेमीफाइनल की राह तय की।

सेमीफाइनल में अब मनु और सुमित का सामना शनिवार को इंडोनेशिया की बैरी एंगरियावान और हार्दियांतो हार्दियांतो की जोड़ी से होगा।

पुरुष एकल वर्ग में प्रणीत की हार के साथ ही भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। दूसरी वरीयता प्राप्त प्रणीत को क्वार्टर फाइनल में हांगकांग के ली चियुक यू ने 23-21, 21-13 से मात दी।

चौथी वरीयता प्राप्त समीर को पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में उलटफेर का शिकार होकर हारकर बाहर होना पड़ा।

समीर को क्वार्टर फाइनल में चीन के वर्ल्ड नम्बर-165 लु गुआंगजु ने 34 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 14-21, 6-21 से हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा।

समीर और प्रणीत की हार के साथ ही पुरुष एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।

और पढ़ें: IPL 2018: अहम मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स