महुआ मोइत्रा के आरोप पर टंकधर त्रिपाठी का तंज- भारत कोई धर्मशाला नहीं

महुआ मोइत्रा के आरोप पर टंकधर त्रिपाठी का तंज- भारत कोई धर्मशाला नहीं

महुआ मोइत्रा के आरोप पर टंकधर त्रिपाठी का तंज- भारत कोई धर्मशाला नहीं

author-image
IANS
New Update
मोइत्रा के आरोप पर टंकधर त्रिपाठी का तंज- भारत कोई धर्मशाला नहीं

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भुवनेश्वर, 9 जुलाई (आईएएनएस)। झारसुगुड़ा विधायक और भाजपा नेता टंकधर त्रिपाठी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की हिरासत संबंधी ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मोइत्रा ने आरोप लगाया था कि 23 से ज्‍यादा लोगों को अवैध रूप से हिरासत में लिया गया है और उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक से उनके रिहाई की अपील की थी।

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अपनी पोस्ट में ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और बीजू जनता दल को भी टैग किया था।

महुआ मोइत्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए त्रिपाठी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, भारत कोई धर्मशाला नहीं है और ओडिशा भी कोई धर्मशाला नहीं है। कोई भी व्यक्ति बिना वैध अनुमति या दस्तावेजों के विदेशी धरती से आकर यहां नहीं रह सकता। झारसुगुड़ा में अवैध रूप से रहने वालों पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि, जिनके पास वैध भारतीय नागरिकता के दस्तावेज हैं उन्हें रिहा किया जा रहा है, जबकि बिना पहचान या राष्ट्रीयता के प्रमाण के लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

त्रिपाठी ने बीजू जनता दल (बीजद) और कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा, दोनों दलों को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। क्या वह विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक और संभवतः आपराधिक गतिविधियों में शामिल विदेशी नागरिकों की अवैध उपस्थिति का समर्थन करते हैं? या देश हित के साथ खड़े हैं?

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल फर्जी दस्तावेज देकर इन अवैध विदेशियों को वोट बैंक में बदलने की कोशिश कर रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून अपना काम करेगा।

भाजपा नेता टंकधर त्रिपाठी ने बीजद नेतृत्व से अपनी स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया, खासकर जब महुआ मोइत्रा ने दावा किया है कि बंदियों के पास सभी आवश्यक दस्तावेज हैं और बीजद के शासनकाल में ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

--आईएएनएस

एएसएच/जीकेटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment