तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे मोहन भागवत

तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे मोहन भागवत

तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे मोहन भागवत

author-image
IANS
New Update
मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भुवनेश्वर, 13 अगस्‍त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत बुधवार को ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। मोहन भागवत कटक स्थित गौड़ीय मठ में कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

Advertisment

आरएसएस प्रमुख भागवत कार्यक्रम के समापन के बाद बुधवार की शाम को पुरी के लिए रवाना होंगे।

मोहन भागवत का पुरी में शंकराचार्य से मिलने और जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने का कार्यक्रम है। इसके बाद वह भुवनेश्वर लौटेंगे। स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को सुबह 8 बजे वह भुवनेश्वर स्थित उत्कल विपन्न सहायता समिति में ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद भागवत का सुबह 11:45 बजे एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।

वहीं, इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने मध्‍य प्रदेश के इंदौर में मानव सृष्टि आरोग्य केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर शिरकत की थी। उन्‍होंने अपने संबोधन में कहा था कि आज के दौर में स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा का बहुत महत्‍व है।

उन्‍होंने कहा था कि जानकारी के लिए शिक्षा की आवश्यकता है और ज्ञान प्राप्त करना है तो स्वस्थ शरीर आवश्यक है। अस्वस्थ शरीर ज्ञान प्राप्त नहीं कर सकता है। यह दोनों सामान्य व्यक्ति की पहुंच से काफी दूर हो चुकी है और उसके आर्थिक सामर्थ्य के भी पहुंच के बाहर हो चुकी है, क्योंकि शिक्षा और स्वास्थ्य सरल और सस्ती है। पहले यह दोनों काम सेवा के नाते किए जाते थे। आज इसको भी कमर्शियल बना दिया गया है। पहले लोग शिक्षा देना अपना कर्तव्य मानते थे और छात्रों को ज्ञानवान बनाना एक जिम्मेदारी मानी जाती थी और ज्ञान प्राप्त करने के लिए छात्र के साथ ही शिक्षक भी चिंता करते थे।

मोहन भागवत ने कैंसर का उदाहरण देते हुए कहा कि कैंसर में मरीज की हिम्मत काम देती है और डॉक्टर एवं मरीज के बीच संवाद होगा तो उसे हिम्मत मिलती रहेगी।

--आईएएनएस

एएसएच/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment