मोदी स्टोरी : जब पीएम मोदी ने भारतीय उद्योगपतियों संग मिलकर निवेश का किया आह्वान

मोदी स्टोरी : जब पीएम मोदी ने भारतीय उद्योगपतियों संग मिलकर निवेश का किया आह्वान

मोदी स्टोरी : जब पीएम मोदी ने भारतीय उद्योगपतियों संग मिलकर निवेश का किया आह्वान

author-image
IANS
New Update
Tokyo: PM Narendra Modi speaks during the joint press statements

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा कई मायनों में खास रही। जापान से उनका संबंध आज से नहीं है, बल्कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब भी उन्होंने जापान की यात्रा की थी, जो अब एक मजबूत साझेदारी की मिसाल बन चुकी है।

Advertisment

पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान जापान के नेतृत्व के साथ रिश्तों को मजबूत किया और विकास के कई अहम विचारों को आत्मसात किया, इसके साथ ही भारत में निवेश को भी प्रोत्साहित किया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोदी स्टोरी नामक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया। इसमें उद्योगपति बाबा कल्यानी एक दिलचस्प किस्सा साझा करते हैं, जो उस दौरे में हुआ था। पीएम मोदी ने भारतीय उद्योगपतियों के एक दल का नेतृत्व करते हुए 300 से ज्यादा जापानी व्यापारिक प्रमुखों से मुलाकात की।

कल्यानी के अनुसार, उन्होंने जापानी व्यापारियों में विश्वास जगाने के लिए भारतीय दल को एकजुट होकर खड़े होने और एक साथ जापानी व्यापारियों को भारत में निवेश करने का निमंत्रण देने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, “तब सीएम रहे नरेंद्र मोदी ने यह समझा कि जापानी संस्कृति में सामूहिक प्रयास को बहुत महत्व दिया जाता है। जब जापानी व्यापारियों ने भारतीय दल को एकजुट देखा, तो यह एक शक्तिशाली संदेश गया।”

यह घटना पीएम मोदी की सांस्कृतिक संवेदनशीलता और वैश्विक मंच पर भारत के हितों को बढ़ावा देने की उनकी सक्रिय दृष्टि का एक और उदाहरण है।

पीएम मोदी आज भी विभिन्न देशों की संस्कृति को गहराई से समझते हैं। वे जिस देश की यात्रा पर जाते हैं, वहां की संस्कृति में रंगे हुए नजर आते हैं।

फिलहाल, पीएम मोदी ने अपनी जापान की यात्रा पूरी कर ली है। वे जापान में विभिन्न बैठकों में शामिल हुए। उनकी यात्रा के दौरान भारत और जापान के बीच कई क्षेत्रों में साझेदारी को लेकर बात बनी है, जैसे आने वाले पांच वर्षों में पांच लाख कारीगर दोनों देशों में रोजगार करने के लिए जाएंगे।

इसके साथ ही, चंद्रयान-5 अभियान में भारत और जापान साथ मिलकर इसे अंजाम देंगे और अंतरिक्ष की दुनिया में नई बुलंदियों को हासिल करेंगे।

--आईएएनएस

डीएससी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment