PM Modi @ 75: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर महिलाओं को खास गिफ्ट, बच्चों को भी बेनिफिट

PM Modi @ 75: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देश की महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को एक विशेष तोहफा मिला है. 17 सितंबर से "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान की शुरुआत की गई है, जो आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा.

PM Modi @ 75: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देश की महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को एक विशेष तोहफा मिला है. 17 सितंबर से "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान की शुरुआत की गई है, जो आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
modi birthday women

PM Modi @ 75: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देश की महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को एक विशेष तोहफा मिला है. 17 सितंबर से "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान की शुरुआत की गई है, जो आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस महाअभियान का उद्देश्य महिला एवं बाल स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना और उन्हें सशक्त बनाना है.

देशभर में लगेंगे 1 लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर

Advertisment

इस राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत पूरे भारत में 1 लाख से ज्यादा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा. ये शिविर सरकारी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित होंगे. हर शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है.

महिलाओं और किशोरियों के लिए विशेष सेवाएं

अभियान के अंतर्गत किशोरियों में एनीमिया की जांच और इलाज की व्यवस्था की गई है. साथ ही महिलाओं की गायनोकोलॉजिकल समस्याओं, पोषण की कमी और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों का समाधान किया जाएगा. जिन बच्चों का टीकाकरण अधूरा रह गया है, उन्हें भी इन शिविरों के माध्यम से पूरा किया जाएगा. 

दो मंत्रालयों की साझेदारी में चल रहा अभियान

यह ऐतिहासिक योजना स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से संचालित की जा रही है. यह भारत में महिला और बाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा अभियान माना जा रहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी: प्रेरणास्रोत से नेतृत्वकर्ता तक

वडनगर से दिल्ली तक का सफर

नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर कस्बे में हुआ था. एक साधारण परिवार से आने वाले मोदी ने कठिन परिश्रम और संकल्प के बल पर 2014 में देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली और तब से लगातार इस पद पर बने हुए हैं. 

बता दें कि "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ता है.  यह पहल महिलाओं और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देकर समाज को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है. 

यह भी पढ़ें - PM Modi@75: पीएम मोदी को मिले तोहफ़ों की ई-नीलामी 17 सितंबर से, सबसे महंगा तोहफ़ा ‘भवानी माता की मूर्ति

PM Modi Birthday Special PM Modi Birthday modi75 PM Modi@75
Advertisment