PM Modi 75th Birthday: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, लिखी यह बात

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि सरकार के मुखिया के तौर पर आपके कामों ने आपको अपने देशवासियों का अटूट सम्मान और इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपार प्रतिष्ठा दिलाई है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि सरकार के मुखिया के तौर पर आपके कामों ने आपको अपने देशवासियों का अटूट सम्मान और इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपार प्रतिष्ठा दिलाई है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
PM Modi 75th Birthday

PM Modi 75th Birthday Photograph: (social media)

PM Modi Birthday News: प्रधानमंत्री नरेंद्र का आज यानी 17 सितंबर को 75वां जन्मदिन है. पीएम मोदी के बर्थडे पर हर तरफ से बधाई संदेशों का तांता लगा हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के अलावा देश और विदेश के नामचीन लोगों ने पीएम मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं. इस बीच भारत के खास मित्र रूस से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी अपने दोस्त मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को केवल बर्थडे ही विश नहीं किया, बल्कि भारत-रूस संबंधों के आगे बढ़ने की भी आशा जताई है.

रूसी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के लिए लिखी ये बात

Advertisment

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि सरकार के मुखिया के तौर पर आपके कामों ने आपको अपने देशवासियों का अटूट सम्मान और इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपार प्रतिष्ठा दिलाई है. आपकी लीडरशिप में भारत ने सोशल, इकॉनमी, साइंस और टेक्नोलॉजी के फील्ड में प्रभावशाली उपलब्धियां हासिल की हैं. पुतिन ने लिखा कि आप हमारे देशों की मध्य विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में योगदान दे रहे हैं. इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक तौर से हितकारी रूसी-भारतीय कॉर्पोरेशन को बढ़ावा देने में अहम व्यक्तिगत योगदान दे रहे हैं.  रूसी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि मैं हमारे करीबी और मैत्रीपूर्ण संबंधों की प्रशंसा करता हूं. इसके साथ ही द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और इंटरनेशन मुद्दों पर संवाद और संयुक्त कार्य को आगे की दिशा में बढ़ाते रहेंगे. 

बुधवार को 75 साल के हो गए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 75 वर्ष के हो गए हैं. उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था. वह बीते 11 वर्षों से देश के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने अपने अब तक कार्यकाल में देश के आम नागरिकों के जीवन में बदलाव लाने के लिए कई ऐसी योजनाएं लॉन्च की हैं, जिसमें पीएम जनधन योजना से लेकर मुफ्त इलाज की योजनाएं शामिल हैं.

modi75 PM Modi@75 PM Modi 75th birthday PM Modi 75th Birthday Special PM Modi's 75th Birthday
Advertisment