प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 17 सितंबर यानी जन्मदिन पर मध्य प्रदेश धार जिले के ग्राम बैसोला में पहुंचे हैं. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम सबका सौभाग्य है विश्व को भारत के साहस, सामर्थ्य और स्वाभिमान से परिचित कराने वाले आधुनिक भारत के शिल्पकार ग्लोबल लीडर यशस्वी प्रधानमंत्री मान्यवर श्रीमान नरेंद्र मोदी जी पधारे. दोनों हाथ की ताली ऊपर करके जोरदार अभिनंदन करें. यशस्वी प्रधानमंत्री जी का. हम सबका सौभाग्य है मंच पर ही विराजमान माननीय राज्यपाल मंगू भाई पटेल साहब हमारे मंत्रिमंडल के सभी माननीय सदस्यगण इस अवसर पर माननीय अतिथि गण और दूर-दूर से हमारे अपने इस पूरे मालवा अंचल सहित निवाड़ से पधारे हजारों किसान भाई बहनों का दोनों हाथ जोड़ के प्रणाम करता हूं. अभिनंदन करता हूं.