प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज नेशन नेटवर्क के साथ अपने अनुभव साझा किए. इस दौरान उन्होंने टेलीकॉम समेत कई क्षेत्रों को लेकर खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन की बात करें तो पहले हम मोबाइल फोन इंपोर्ट करते थे और आज हम मोबाइल फोन एक्सपोर्ट कर रहे हैं. हम दुनिया के सेकेंड बड़े एक्सपोर्टर बन गए हैं. देश में मोबाइल फोन बन रहे हैं, देशवासियों को रोजगार मिल रहा है. उन्होंने कहा कहा कि मैं इंफ्रास्ट्रक्चर को तीन हिस्से में बांटता हूं. एक सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर, जो मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. दूसरा फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर, जो मेरी जरूरत है. तीसरा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, जो अब दुनिया को मूव करने वाला है. तो हर एक की अपनी-अपनी अहमियत है. जब मैं सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर कहता हूं तो पहले की तुलना में डबल मेडिकल कॉलेज हो गई. 2 लाख के करीब आयुष्मान मंदिर बन गए हेल्थ केयर के लिए. तो ऐसी सामाजिक जीवन की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जो काम करना चाहिए