ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में क्या खाते हैं पीएम मोदी?

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. पीएम मोदी 75 साल के हो गए हैं.

75 साल के पीएम मोदी, देखने में 50 साल के युवक की तरह लगते हैं. उनकी इस तंदरुस्ती के पीछे की वजह है, पीएम मोदी का फूड.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी संतुलित और पौष्टिक आहार ही करते हैं.

पीएम मोदी शुद्ध शाकाहारी व्यक्ति हैं. वे मांसाहार से दूर ही रहते हैं. आइये जानत हैं, पीएम मोदी नाश्ते, लंच और डिनर में क्या खाते हैं.

नाश्ते में पीएम मोदी दो मोरिंगा (शहजन) पराठा, मौसमी फल, जूस, पोहा, थेपला और ढोकला खाते हैं.

पीएम मोदी दोपहर के खाने यानी लंच में गुजराती खिचड़ी, दाल, रोटी, सब्जी, दही और छाछ खाते हैं. खास बात है कि हर एक व्यंजन में मसाला कम होता है.

पीएम मोदी दोपहर के खाने यानी लंच में गुजराती खिचड़ी, दाल, रोटी, सब्जी, दही और छाछ खाते हैं. खास बात है कि हर एक व्यंजन में मसाला कम होता है.