जन्मदिन विशेष: 'हल्की दाढ़ी और साफ धवल कपडे़', जब याद आई पीएम मोदी से 1998 की मुलाकात

बातचीत का सिलसिला जैसे जैसे आगे बढ़ा, हमने मोदी जी से संघ और भाजपा के संबंधों के बारे में भी सवाल किया,  जिसका उन्होंने बेबाकी से उत्तर दिया.

बातचीत का सिलसिला जैसे जैसे आगे बढ़ा, हमने मोदी जी से संघ और भाजपा के संबंधों के बारे में भी सवाल किया,  जिसका उन्होंने बेबाकी से उत्तर दिया.

author-image
Punit Pushkar
New Update
PM Modi birthday Special

PM Modi Photograph: (Social)

PM Modi Birthday Special: बात 1998 की है जब मैं और एक अन्य पत्रकार मित्र भाजपा के तत्कालीन महासचिव गोविन्द जी ( के एन गोविंदाचार्य ) से मिलने भाजपा के 11 अशोक रोड स्थित कार्यालय पहुंचे. गोविन्द जी हम जैसे परिषद् के कार्यकर्ताओं के लिए अभिभावक जैसे थे. काफी देर तक छात्र राजनीति और अन्य सम सामायिक विषयों पर बातचीत के बाद गोविन्द जी ने कहा- 'चलो तुम्हें आज नरेंद्र मोदी से मिलवाते हैं.'

Advertisment

अशोक रोड कार्यालय में पीछे की तरफ छोटे- छोटे कमरे थे, जिसमें पार्टी संगठन से जुड़े लोग रहते थे. उन्हीं कमरों में से एक  कमरे में गोविन्द जी हमें ले गए. वहां हल्की दाढ़ी में और साफ धवल कपडे़ पहने एक व्यक्ति बैठे थे, गोविन्द जी ने परिचय कराया.' ये हैं नरेंद्र मोदी, जो कि पार्टी के महासचिव (संगठन) हैं.' हम सबने नमस्कार किया और उन्होंने हमारा परिचय पूछा.परिचय के बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ.

मोदी जी ने साझा किए अनुभव

बातचीत के दौरान मोदी जी संघ और पार्टी से जुड़े अपने संस्मरण और अनुभवों को साझा करते रहे. उस दौरान हम दोनों जिज्ञासु पत्रकार एक टक लगाए उनकी तरफ देखते रहे और उनकी कही सारी बातों को ध्यान से सुन रहे थे. वाकपटुता का उनका गुण पहली मुलाकात में ही हमें कायल कर गया. हमें लगा मानों हम छात्र की भांति किसी शिक्षक को सुन रहे हैं.

बातचीत के दौरान उन्होंने संघ के प्रचारक के तौर पर पेश आई चुनौतियों और रथ यात्रा से जुडी कई बातें साझा की.  उन्होंने ये बताया कि भाजपा संगठन के तौर पर कैसे मजबूत हो रही है और पार्टी कैसे विस्तार कर रही है. 

कई राज्यों में भाजपा का हो रहा था विस्तार

बता दें कि ये वो दौर था जब लंबे संघर्ष के बाद भाजपा केंद्र की सत्ता पर काबिज हुई थी. वहीं कई राज्यों में पार्टी का विस्तार हो रहा था. मोदी जी ने हमें आगे बताया कि कैसे पार्टी  मध्य प्रदेश , राजस्थान , उत्तर प्रदेश के अलावा दक्षिण में लगातार आगे बढ़ रही है. साथ में उन्होंने हमें कुशाभाऊ ठाकरे (तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष) के कार्यकाल की उपलब्धियों की भी चर्चा की.  

बातचीत का सिलसिला जैसे जैसे आगे बढ़ा, हमने मोदी जी से संघ और भाजपा के संबंधों के बारे में भी सवाल किया,  जिसका उन्होंने बेबाकी से उत्तर दिया.  बता दें कि उस दौर में संघ और भाजपा के संबंधों में कथित खटास की ख़बरें भी चर्चा में थी, खास तौर पर वाजपेयी जी और संघ के सरसंघचालक सुदर्शन जी के बीच अनबन की बातें भी अखबारों की सुर्खियों में बनी हुई थी.

इंटरनेट और आईटी गेम चेंजर

बातचीत के दौरान हमने देखा कि मोदी जी लैपटॉप पर इंटरनेट के जरिये कुछ सर्च कर रहे हैं . उन्होंने हमें बताया कि वो घंटों तक इंटरनेट पर जरूरी कंटेंट सर्च करते हैं.  इंटरनेट और आईटी को उन्होंने भविष्य का गेम चेंजर बताया और कहा कि उन्हें लिखने-पढ़ने का काफी शौक है.  उनसे बातचीत के बाद हमने पाया कि संघ के अन्य प्रचारकों की तरह वो नहीं हैं -उन्हें सलीके से अच्छे कपडे़ पहनने का शौक है, वो इंटरनेट का बेहतर इस्तेमाल जानते हैं. 

साथ ही वो अपने आप को चुस्त-दुरुस्त रखते हैं.  जो उनको अन्य प्रचारकों से अलग करता है. अपने विद्यार्थी जीवन और छात्र राजनीति में मुझे बहुत प्रचारकों के साथ काम करने मौका मिला, लेकिन मोदी जी उन सबसे अलग दिखे.

दिखाई दिया एक अलग विजन का नेता

हमें मोदी जी के अंदर भविष्य का एक ऐसा नेता दिखाई दिया, जिसके पास एक अलग विजन है. उनके पास नए क्रिएटिव आइडियाज हैं, वो हार्ड टास्क मास्टर हैं, अनुशासित जीवन जीते हैं. सबसे बड़ी बात वो विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध हैं , उनका विजन साफ और स्पष्ट है. 

सीएम बनने के बाद भी मोदी के इंटरव्यू का मिला मौका

जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तब एक बार फिर उनका इंटरव्यू करने का  मौका मिला. इस इंटरव्यू में उन्होंने नर्मदा बांध के विस्थापितों और गुजरात भूकंप से प्रभावित लोगों के समयबद्ध पुनर्वास पर विस्तृत चर्चा की.  इस पुनर्वास कार्यक्रम की सुप्रीम कोर्ट ने भी प्रशंसा की थी. उन्होंने बताया था कि  किस तरह से बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने नयी पहल की है जिससे शिक्षा का स्तर बढ़ा और स्कूल ड्राप आउट दर कम हुई.  

इसके अलावा मोदी ने गुजरात दंगो ,अक्षरधाम आतंकी हमले और उसके बाद उत्पन्न  स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की.  मोदी जी ने बताया था कि उनको मिले उपहारों की नीलामी करवा के उन्होंने बालिका शिक्षा के लिए 75 लाख रुपये जुटाए.  

पीएम बनने के बाद भी उपहारों की नीलामी

कालांतर में राजनीति की सीढ़ियां चढ़ते-चढ़ते मोदी जी को लगातार 3 बार विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त है . पीएम बनने के बाद भी मोदी जी ने उपहारों की नीलामी करवा कर सरकारी कोष में पैसे जमा करवाना जारी रखा है. ऐसा पहले शायद ही हुआ हो. नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

Narendra Damodardas Modi pm modi 75 pm-modi-birthday-today PM Modi Birthday Special PM Modi Birthday PM modi
Advertisment