PM Modi Birthday : पीएम मोदी के जन्मदिन पर अमित शाह ने बताईं उनकी विशेषताएं

प्रधानमंत्री मोदी को गृह मंत्री अमित शाह ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. अमित शाह ने कहा कि मोदी जी का नेतृत्व संवेदनशील भी है, निर्णायक भी है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

प्रधानमंत्री मोदी को गृह मंत्री अमित शाह ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. अमित शाह ने कहा कि मोदी जी का नेतृत्व संवेदनशील भी है, निर्णायक भी है.

प्रधानमंत्री मोदी को गृह मंत्री अमित शाह ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. अमित शाह ने कहा कि मोदी जी का नेतृत्व संवेदनशील भी है, निर्णायक भी है. एक व्यक्ति अपने परिवार को भुलाकर 130 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानकर जब जीवन का क्षण क्षण और शरीर का कण-कण लोगों के कल्याण के लिए समर्पित कर सकता है. तभी मोदी नाम का व्यक्ति बनता है. अपना परिवार छोड़कर, घर छोड़कर, खुद की हितों को छोड़कर देश की सेवा में लगे. लंबे समय तक आरएसएस का काम किया. फिर भारतीय जनता पार्टी में आए हैं. वो पंचायत का भी चुनाव नहीं लड़े थे. ऑर्गेनाइजेशन का काम करते थे. मुख्यमंत्री बने. सबसे सफल मुख्यमंत्री बने. सबसे सफल प्रधानमंत्री बने और लॉन्गेस्ट सर्विंग राज्य का नेतृत्व करने वाले नेता बने. सेल्फलेस आदमी है. बहुत अच्छे लिसनर हैं. और परिवारवाद के जमाने में मैंने उनके परिवार को देखा है किस तरह से जी रहा है. इतने कड़े सार्वजनिक जीवन के नॉर्म्स अपने जीवन में पालन करना बहुत कठिन होता है और मैं मानता हूं इनका अपना कोई नहीं है. सभी इनके अपने हैं.

PM Modi@75 pm-modi-birthday-today PM Modi Birthday Wishes PM Modi Birthday Wish PM Modi Birthday Special PM Modi Birthday
Advertisment