'मन से मैं अभी तक पीएम बना ही नहीं हूं', Interview में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi 75th birthday: राजनीतिक हलकों में मोदी के इस बयान को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. समर्थक इसे उनकी विनम्रता और सेवा भाव से जोड़ रहे हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

PM Modi 75th birthday: राजनीतिक हलकों में मोदी के इस बयान को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. समर्थक इसे उनकी विनम्रता और सेवा भाव से जोड़ रहे हैं.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भावुक बयान देते हुए कहा कि वे खुद को अब तक प्रधानमंत्री नहीं मानते. उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी का पद है और वे केवल दायित्व निभाने के लिए फाइलों पर हस्ताक्षर करते समय खुद को पीएम मानते हैं.

Advertisment

मोदी ने कहा, 'मन से मैं अभी तक प्रधानमंत्री बना ही नहीं हूं और भगवान करे मैं बनना भी नहीं चाहता हूं. जिम्मेवारी के नाते जब फाइल में साइन करता हूं तब पीएम होता हूं, क्योंकि वह दायित्व है.'

प्रधानमंत्री का यह बयान उनके काम करने के तरीके और जिम्मेदारी की गंभीरता को दर्शाता है. उन्होंने संकेत दिया कि उनके लिए सत्ता कोई पद या प्रतिष्ठा का विषय नहीं है, बल्कि जनता की सेवा का माध्यम है.

राजनीतिक हलकों में मोदी के इस बयान को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. समर्थक इसे उनकी विनम्रता और सेवा भाव से जोड़ रहे हैं, वहीं विपक्ष इसे राजनीतिक संदेश के तौर पर देख रहा है.

PM Modi 75th Birthday Special PM Modi 75th birthday pm-narendra-modi-birthday PM Modi Interview News Nation PM Modi Interview News PM Modi Interview
Advertisment