फाइटर प्लेन तेजस में भरी उड़ान, द्वारका नदी में लगाया ध्यान, तस्वीरों में देखें PM मोदी का अनोखा अंदाज
Photo Credit : Narendra Modi Instagram
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2023 में बेंगलुरु में एचएएल में लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी थी.
Photo Credit : Narendra Modi Instagram
पीएम ने तेजस की मैन्यूफैक्चिरिंग हब का निरीक्षण किया था और कहा था कि 'हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं.'
Photo Credit : Narendra Modi Instagram
साल 2024 में पीएम मोदी गुजरात के द्वारका में समुद्र में गहरे पानी के अंदर गए और उस स्थान पर प्रार्थना की जहां जलमग्न द्वारका नगरी है.
Photo Credit : Narendra Modi Instagram
पीएम मोदी ने कहा था कि 'इस अनुभव ने मेरे सामने भारत की आध्यात्मिक और ऐतिहासिक जड़ों के साथ एक दुर्लभ और गहरा संबंध प्रस्तुत किया.'
Photo Credit : Narendra Modi Instagram
प्रधानमंत्री हर साल दिवाली के मौके पर सैनिकों से मिलते हैं. साल 2020 में भी जैसलमेर के लोंगेवाला में पीएम इंडियन आर्मी के साथ नजर आए थे.
Photo Credit : Narendra Modi Instagram
इस दौरान पीएम इंडियन आर्मी के टैंक पर भी नजर आए थे और उन्होंने जैसलमेर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी थी.
Photo Credit : Narendra Modi Instagram
प्रधानमंत्री मोदी को फोटोग्राफी करने का भी शौक है, वो अक्सर जंगल सफारी करते हुए जनवरों की फोटो क्लिक करते हैं.
Photo Credit : Narendra Modi Instagram
साल 2022 में नामीबिया से आठ चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था. इस मौके पर पीएम मोदी ने कैमरे से खुद चीतों की फोटो क्लिक किए थे.
Photo Credit : Narendra Modi Instagram
75 की उम्र में भी पीएम नरेंद्र मोदी काफी फिट हैं और वो खुद योगा करके लोगों को इंस्पायर करते हैं.