नहीं रहे 'साहोरे बाहुबली' लिखने वाले गीतकार शिवा शक्ति दत्ता, पवन कल्याण और चिरंजीवी ने दी श्रद्धांजलि

नहीं रहे 'साहोरे बाहुबली' लिखने वाले गीतकार शिवा शक्ति दत्ता, पवन कल्याण और चिरंजीवी ने दी श्रद्धांजलि

नहीं रहे 'साहोरे बाहुबली' लिखने वाले गीतकार शिवा शक्ति दत्ता, पवन कल्याण और चिरंजीवी ने दी श्रद्धांजलि

author-image
IANS
New Update
एमएम कीरवानी के पिता और गीतकार शिवा शक्ति दत्ता का निधन, पवन कल्याण और चिरंजीवी ने दी श्रद्धांजलि

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। तेलुगू सिनेमा ने आज एक बड़े कलाकार को खो दिया है। मशहूर संगीतकार एमएम कीरवानी के पिता और प्रसिद्ध गीतकार शिव शक्ति दत्ता का निधन हो गया है। उन्होंने 92 साल की उम्र में हैदराबाद में अपने मणिकोंडा स्थित आवास पर आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।

शिव शक्ति दत्ता गीतकार के साथ तेलुगू सिनेमा में पटकथा लेखक, निर्देशक और निर्माता भी थे। उनके जाने से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। उनके फैंस सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

उनके निधन पर अभिनेता, नेता और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, श्री शिव शक्ति दत्ता के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। वह कला और साहित्य के सच्चे प्रेमी थे। उनके गीतों में संस्कृत और तेलुगू का अद्भुत समावेश देखने को मिलता है। मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है।

वहीं मेगास्टार चिरंजीवी ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की और तेलुगू भाषा में शिव शक्ति को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, श्री शिव शक्ति दत्ता, एक चित्रकार, संस्कृत भाषा के विद्वान, लेखक, कहानीकार और बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनके जाने की खबर से मैं बेहद हैरान हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले... मैं अपने मित्र और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

शिव शक्ति दत्ता ने अपने करियर में बाहुबली, आरआरआर, मगधीरा, राजन्ना और श्रीरामदासु जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए गाने लिखे। दत्ता के लिखे गीतों में पौराणिकता की झलक और गहराई देखने को मिलती थी। साहोरे बाहुबली, रामम राघवम, ममता थल्ली और अम्मा अवनी जैसे गीत दर्शकों की यादों में बसे हुए हैं।

दत्ता ने निर्देशन और पटकथा लेखन में भी अपनी किस्मत आजमाई थी। उन्होंने चंद्रहास जैसी फिल्म का निर्देशन किया और नागार्जुन की फिल्म जानकी रामुडु के साथ पटकथा लेखन के तौर पर जुड़े थे।

--आईएएनएस

पीके/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment