एमएलसी 2025 : मिशेल ओवेन ने खोला 'पंजा', प्लेऑफ में वाशिंगटन फ्रीडम

एमएलसी 2025 : मिशेल ओवेन ने खोला 'पंजा', प्लेऑफ में वाशिंगटन फ्रीडम

एमएलसी 2025 : मिशेल ओवेन ने खोला 'पंजा', प्लेऑफ में वाशिंगटन फ्रीडम

author-image
IANS
New Update
एमएलसी 2025: मिशेल ओवेन ने खोला 'पंजा', प्लेऑफ में वाशिंगटन फ्रीडम

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)। वाशिंगटन फ्रीडम ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 के 19वें मैच में जीत दर्ज की। इस टीम ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को 12 रन से शिकस्त दी। इसी के साथ टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स पहले ही अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

डलास में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए वाशिंगटन फ्रीडम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। टीम 30 रन तक अपने चार विकेट गंवा चुकी थी, जिसके बाद जैक एडवर्ड्स ने ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर टीम को संभाला।

दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को संकट से बाहर निकाल दिया।

एडवर्ड्स 42 गेंदों में इतने ही रन बनाकर आउट हुए, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 39 गेंदों में तीन छक्कों और दो चौकों के साथ 58 रन जड़े। इनके अलावा ओबस पिएनार ने नाबाद 30, जबकि मुख्तार अहमद ने नाबाद 17 रन की पारी खेली।

विपक्षी टीम की ओर से जेवियर बार्टलेट ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा हारिस रऊफ और रोमारियो शेफर्ड को एक-एक सफलता हाथ लगी।

इसके जवाब में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स 20 ओवरों के खेल तक नौ विकेट गंवाकर 157 रन ही बना सकी।

इस टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। कप्तान मैथ्यू शॉर्ट और फिन एलन के बीच 5.1 ओवरों में 51 रन की साझेदारी हुई, जिसमें एलन का योगदान महज सात रन का ही रहा।

मैथ्यू शॉर्ट ने 40 गेंदों में छह छक्कों और चार चौकों की मदद से 67 रन जड़े। इनके अलावा संजय कृष्णमूर्ति ने 24, जबकि जहमर हैमिल्टन ने नाबाद 31 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जिता नहीं सके।

वाशिंगटन फ्रीडम की जीत के हीरो मिशेल ओवेन रहे, जिन्होंने तीन ओवरों में 17 रन देकर पांच शिकार किए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

--आईएएनएस

आरएसजी/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment