एमएलसी 2025 : बारिश के चलते रद्द हुआ मैच, फाइनल में पहुंची वाशिंगटन फ्रीडम

एमएलसी 2025 : बारिश के चलते रद्द हुआ मैच, फाइनल में पहुंची वाशिंगटन फ्रीडम

एमएलसी 2025 : बारिश के चलते रद्द हुआ मैच, फाइनल में पहुंची वाशिंगटन फ्रीडम

author-image
IANS
New Update
एमएलसी 2025 : बारिश के चलते रद्द हुआ मैच, फाइनल में पहुंची वाशिंगटन फ्रीडम

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। टेक्सास सुपर किंग्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच मेजर लीग क्रिकेट-2025 का क्वालीफायर मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। इसी के साथ वाशिंगटन फ्रीडम ने फाइनल में जगह बना ली है।

इस मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीडम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन बारिश के चलते कोई गेंद नहीं फेंकी जा सकी।

वाशिंगटन फ्रीडम इस सीजन 10 लीग मुकाबलों में से आठ जीती। यह टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपरी पायदान पर रही, जबकि 10 में से सात मुकाबले जीतने वाली टेक्सास सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर थी। ऐसे में वाशिंगटन फ्रीडम ने मैच रद्द होने के बावजूद फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

एमएलसी 2025 का एलिमिनेटर मैच 10 जुलाई को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले की विजेता टीम से टेक्सास सुपर किंग्स 12 जुलाई को क्वालीफायर-2 मुकाबले में भिड़ेगी। खिताबी मैच 14 जुलाई को खेला जाना है। यह तीनों मुकाबले डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

इस सीजन वाशिंगटन फ्रीडम के प्रदर्शन को देखें, तो टीम ने अपना पहला मैच 123 रन के बड़े अंतर से गंवाया था। यह मुकाबला सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ था। इसके बाद टीम ने शानदार वापसी करते हुए अगले छह मैच अपने नाम कर लिए।

इसके बाद वाशिंगटन फ्रीडम की टीम को टेक्सास सुपर किंग्स ने 43 रन से शिकस्त दी। वाशिंगटन फ्रीडम एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटी और अगले दो मैच जीत लिए।

वहीं, टेक्सास सुपर किंग्स ने इस सीजन लगातार तीन मैच जीते, जिसके बाद उसे दो मुकाबले गंवाने पड़ गए। टीम ने यहां से वापसी की और तीन मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि, फाइनल में पहुंचने के लिए अभी उसे एक और मैच जीतना होगा।

--आईएएनएस

आरएसजी/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment