मिशिगन के वॉलमार्ट में चाकूबाजी की घटना, 11 घायल

मिशिगन के वॉलमार्ट में चाकूबाजी की घटना, 11 घायल

मिशिगन के वॉलमार्ट में चाकूबाजी की घटना, 11 घायल

author-image
IANS
New Update
(Photo Source : X @Symbolis)

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मिशिगन, 27 जुलाई (आईएएनएस)। मिशिगन के ट्रैवर्स सिटी में वॉलमार्ट सुपरमार्केट में चाकूबाजी की दिल दहला देने वाली घटना में कम से कम 11 लोग घायल हो गए। इनमें से छह लोगों की हालत गंभीर है। ग्रैंड ट्रैवर्स काउंटी के शेरिफ माइकल शीया ने इसे एक यादृच्छिक हमला बताया।

Advertisment

पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है।

सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि शेरिफ शीया ने कहा, 11 लोग घायल होना भी बहुत है, लेकिन शुक्र है कि यह संख्या और अधिक नहीं थी। घटना के बाद वॉलमार्ट के बाहर आपातकालीन वाहन और पुलिसकर्मी तैनात थे। मिशिगन स्टेट पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। शीया ने कहा कि संदिग्ध मिशिगन का निवासी है और उसने हमले में एक फोल्डिंग चाकू का इस्तेमाल किया। हालांकि, संदिग्ध के बारे में और जानकारी साझा नहीं की गई।

मुनसन हेल्थकेयर, जो उत्तरी मिशिगन का सबसे बड़ा अस्पताल है, ने सोशल मीडिया पर बताया कि 11 घायलों का इलाज चल रहा है। अस्पताल की प्रवक्ता मेगन ब्राउन ने बताया कि सभी पीड़ित चाकूबाजी के शिकार हैं। शनिवार देर रात तक छह लोग गंभीर हालत में थे, जबकि पांच की हालत स्थिर लेकिन गंभीर थी।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 36 वर्षीय टिफनी डेफेल, जो ट्रैवर्स सिटी से 25 मील दूर होनर में रहती हैं, ने बताया कि वह पार्किंग में थीं जब यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा, यह बहुत डरावना था। मैं और मेरी बहन बहुत डर गए थे।

मिशिगन की गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने इस घटना पर दुख जताया और कहा, हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और इस हिंसक घटना से प्रभावित समुदाय के साथ हैं।

एफबीआई के उपनिदेशक डैन बोंगिनो ने सोशल मीडिया पर कहा कि एफबीआई अधिकारी स्थानीय पुलिस को सहायता देने के लिए मौके पर हैं।

ट्रैवर्स सिटी, लेक मिशिगन के तट पर स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जो अपने चेरी फेस्टिवल, वाइनरी और लाइटहाउस के लिए जाना जाता है। यह स्लीपिंग बेयर ड्यून्स नेशनल लेकशोर से 25 मील (40 किमी) पूर्व में है।

--आईएएनएस

वीकेयू/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment