सीएमजी ने 2026 में एआई के दस रुझान जारी किए

सीएमजी ने 2026 में एआई के दस रुझान जारी किए

सीएमजी ने 2026 में एआई के दस रुझान जारी किए

author-image
IANS
New Update
सीएमजी ने 2026 में एआई के दस रुझान जारी किए

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 9 जनवरी (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने शुक्रवार को चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीनस्थ इलेक्ट्रॉनिक सूचना उद्योग के विकास अनुसंधान संस्थान, चोंगकुआनछुन विज्ञान शहर की प्रबंध समिति और अन्य संगठनों व विश्वविद्यालयों के साथ वर्ष 2026 में एआई के दस रुझान जारी किए।

Advertisment

पहला, एआई शासन का वैश्वीकरण। एआई का समावेशी साझाकरण विश्व विकास प्रक्रिया का मुख्य मुद्दा बनेगा।

दूसरा, बुद्धिमान कंप्यूटिंग शक्ति की स्केलिंग। अहम औद्योगिक कारकों की सप्लाई आगे बढ़ाई जाएगी।

तीसरा, अनुप्रयोग मुख्यधारा में लाना। एआई बुद्धिमान एजेंट व्यापक तौर पर अनुप्रयोग परिदृश्य में भूमिका निभाएंगे।

चौथा, विविध व्यावहारिक अनुप्रयोग। एआई की मुख्य प्रौद्योगिकी विशेष उपकरण से सामान्य बुद्धिमान साझेदार में बदलेगी।

पांचवां, मूल एआई टर्मिनल के हार्डवेयर का लोकप्रिय होना। नई पीढ़ी के बुद्धिमान टर्मिनल और इमर्सिव अनुभव उपभोग का मिश्रण होंगे।

छठा, एआई अवतार की बुद्धिमत्ता। फिजिकल एआई और सन्निहित बुद्धि के मिश्रण से रोबोट और असलियत के बीच गहरे इंटरेक्शन को बढ़ावा दिया जाएगा।

सातवां, पेशेवर क्षेत्र का उपविभाजन और गहरीकरण। एआई+विज्ञान (अल्फोर साइंस) की बेसिक साइंस में डिसरप्टिव विघटनकारी उपलब्धियां आएंगी।

आठवां, अत्याधुनिक क्षेत्रों में एकीकरण। मस्तिष्क जैसी बुद्धिमत्ता और अंतःविषय अध्ययन में नवाचार तेजी से आएगी।

नौवां, ऊर्जा मामले का आना। हरित एआई पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।

दसवां, सुरक्षा और टकराव में तेजी। सुरक्षा और शासन एआई के विकास की अहम गारंटी बनेंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment