मैक्सिको में पुलिस स्टेशन के बाहर धमाका, तीन की मौत और छह घायल

मैक्सिको में पुलिस स्टेशन के बाहर धमाका, तीन की मौत और छह घायल

मैक्सिको में पुलिस स्टेशन के बाहर धमाका, तीन की मौत और छह घायल

author-image
IANS
New Update
Afghanistan: At least 20 killed, 22 injured in Herati mosque blast

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। मैक्सिको में पुलिस स्टेशन के बाहर जोरदार धमाके की खबर सामने आई है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Advertisment

सुरक्षा अधिकारियों की ओर से साझा जानकारी के अनुसार शनिवार को पश्चिमी मैक्सिकन के मिचोआकन में एक स्थानीय पुलिस स्टेशन के बाहर हुए धमाके में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए।

हाल के कुछ दिनों में इन जगहों पर कुछ हाई-प्रोफाइल मर्डर के मामले देखने को मिले। इसके बाद वहां की फेडरल सरकार ने सुरक्षा गतिविधियों को बढ़ा दिया था और भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती की गई थी।

अटॉर्नी जनरल के ऑफिस की ओर से इस संबंध में एक बयान भी जारी किया गया है। बयान के अनुसार, कोहुआयाना में एक सेंट्रल एवेन्यू पर एक गाड़ी में धमाका हुआ। ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो और लोगों की स्थानीय अस्पताल में मौत हो गई, और छह दूसरे घायल हो गए।

कोहुआयाना कम्युनिटी पुलिस के कमांडर हेक्टर जेपेडा ने कहा कि अस्पताल में मरने वाले दो लोग कम्युनिटी पुलिस अधिकारी थे। शव धमाके वाली जगह पर बिखरे हुए मिले। धमाके की वजह से आसपास की इमारतों को भी नुकसान हुआ। जेपेडा ने कहा, “फेडरल सरकार की ओर से चलाए जा रहे इस ऑपरेशन के साथ बहुत सारे सैनिक आए। केंद्र सरकार की तरफ से ये ऑपरेशन चलाया जा रहा था, इसलिए हमने पेट्रोलिंग करना बंद कर दिया।”

कोहुआयाना कम्युनिटी पुलिस अलग-अलग ग्रामीण इलाकों में पेट्रोलिंग करती है। कम्युनिटी पुलिस उन नागरिक सतर्कता बल का बचा हुआ हिस्सा है, जिन्होंने एक दशक से भी पहले ड्रग कार्टेल से इलाकों की रक्षा के लिए हथियार उठाए थे। हालांकि, राज्य ने उन्हें औपचारिक बना दिया था।

कोहुआयाना पश्चिमी मिचोआकन राज्य में पैसिफिक कोस्ट के पास स्थित है और कोलिमा राज्य की सीमा पर है। इसे जलिस्को न्यू जनरेशन कार्टेल (सीजेएनजी) का गढ़ माना जाता है। सीजेएनजी एक मैक्सिकन अपराधी समूह है। शनिवार को जिस वक्त ये धमाका हुआ उस दौरान राज्य के गवर्नर अल्फ्रेडो रामिरेज बेडोला राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम के साथ मौजूद थे। दोनों नेता सात साल पहले अपनी मोरेना पार्टी के सत्ता में आने की सालगिरह मनाने के लिए मेक्सिको शहर पहुंचे हुए थे। मिचोआकन में बिगड़ती सुरक्षा हालात के लिए रामिरेज बेडोला और शीनबाम की आलोचना की गई है।

--आईएएनएस

केके/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment