"मेट्रो... इन डिनो" पब्लिक रिएक्शन : सेकंड हाफ ने जीता दिल, कहीं-कहीं धीमी पड़ी फिल्म

"मेट्रो... इन डिनो" पब्लिक रिएक्शन : सेकंड हाफ ने जीता दिल, कहीं-कहीं धीमी पड़ी फिल्म

"मेट्रो... इन डिनो" पब्लिक रिएक्शन : सेकंड हाफ ने जीता दिल, कहीं-कहीं धीमी पड़ी फिल्म

author-image
IANS
New Update
"मेट्रो... इन डिनो" पब्लिक रिएक्शन : सेकंड हाफ ने जीता दिल, एडिटिंग पर उठे सवाल!

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 4 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता अनुराग बसु की मोस्ट अवेटेड फिल्म मेट्रो… इन दिनो शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के दिलचस्प ट्रेलर और दिल को छू लेने वाले गानों ने खूब चर्चा बटोरी थी, और अब जब यह फिल्म स्क्रीन पर आ गई है, तो लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

दर्शकों ने कलाकारों के दमदार अभिनय और फिल्म में मौजूद भावनात्मक गहराई को सराहा, तो वहीं कुछ को लगा कि कुछ हिस्सों में फिल्म थोड़ी धीमी पड़ जाती है। कई दर्शकों ने आज के दौर की कहानी कहने के तरीके और दमदार परफॉर्मेंस के लिए भी फिल्म की तारीफ की।

एक दर्शक ने आईएएनएस को बताया, मुझे यह फिल्म बहुत पसंद आई। हालांकि फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी थी, लेकिन इसका सेकंड हाफ बहुत अच्छा था। उन्होंने अनुराग बसु की तारीफ करते हुए बताया, अनुराग बसु का निर्देशन हमेशा की तरह कमाल का है। कोंकणा सेन और पंकज त्रिपाठी मेरे मनपसंद थे। वहीं, सारा अली खान और आदित्य रॉय ने भी शानदार अभिनय किया है। आजकल के जेन-जी कपल्स को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

एक और दर्शक ने कहा, फिल्म अच्छी थी, इंटरवल के बाद मुझे फिल्म बहुत पसंद आई। वहीं, आदित्य रॉय कपूर ने तो मुझे ये जवानी है दीवानी के दिनों की याद दिला दी। फिल्म में हमें सिंगर के.के. की याद आई, लेकिन प्रीतम ने भी गानों पर शानदार काम किया है। मुझे लगता है कि लोगों को इसे एक मौका देना चाहिए—खासकर दूसरे हाफ के लिए।

हालांकि फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रही। कुछ दर्शकों को लगा कि फिल्म और भी अच्छी हो सकती थी। एक दर्शक ने कहा, यह थोड़ी खिंची हुई लगी। मैं तकनीकी विशेषज्ञ नहीं हूं, लेकिन एडिटिंग और अच्छे से हो सकती थी।

कई लोगों ने फिल्म के संगीत और कहानी कहने के अंदाज की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, यह एक बहुत ही खूबसूरत फिल्म है जिसकी कहानी अच्छी है। अनुराग बसु ने इसे बहुत अच्छे से निर्देशित किया है। साथ ही प्रीतम का संगीत लाजवाब है। लाइफ इन ए... मेट्रो की तरह, इसमें भी खूबसूरत गाने और कहानी है।

मेट्रो… इन दिनो में अली फजल, फातिमा सना शेख, सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर और नीना गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं। अनुराग बसु द्वारा लिखित और निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा, बसु की 2007 में रिलीज हुई फिल्म लाइफ इन ए... मेट्रो का आध्यात्मिक सीक्वल है।

--आईएएनएस

एनएस/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment