/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601053629118-904740.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमले का मामला सामने आया है, जो उनकी सुरक्षा में बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। वहीं, जेडी वेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस हमले की जानकारी दी है और शुभचिंतकों का आभार जताया है।
नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमले का मामला सामने आया है, जो उनकी सुरक्षा में बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। वहीं, जेडी वेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस हमले की जानकारी दी है और शुभचिंतकों का आभार जताया है।
जेडी वेंस ने एक्स पर लिखा कि हमारे घर पर हुए हमले के बारे में आप सभी की शुभकामनाओं के लिए मैं आभारी हूं। जहां तक मुझे पता है, किसी सनकी व्यक्ति ने खिड़कियां तोड़कर घर में घुसने की कोशिश की। त्वरित कार्रवाई के लिए मैं सीक्रेट सर्विस और सिनसिनाटी पुलिस का आभारी हूं।
उन्होंने कहा कि हम घर पर नहीं थे, क्योंकि हम पहले ही वाशिंगटन डीसी लौट चुके थे। मीडिया से मेरा एक अनुरोध है: हम अपने बच्चों को सार्वजनिक सेवा के इस जीवन की वास्तविकताओं से यथासंभव बचाने का प्रयास करते हैं। इस लिहाज से, खिड़कियों में छेद वाले हमारे घर की तस्वीरें मीडिया में छापने से मुझे संदेह है।
अमेरिकी मीडिया ने संघीय कानून प्रवर्तन के सूत्रों के हवाले से बताया कि उपराष्ट्रपति वेंस के ओहायो आवास पर हुई घटना के बाद एक व्यक्ति कस्टडी में है और जांच चल रही है।
सीएनएन ने यूएस सीक्रेट सर्विस के हवाले से बताया कि वेंस परिवार घटना के दौरान घर पर नहीं था। वहीं शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों का मानना है कि हमलावर उपराष्ट्रपति वेंस के घर में नहीं घुसा था।
अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स ने घटना की तस्वीर साझा की है, जिसमें घर की खिड़कियों को नुकसान दिखाई दे रहा है, लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि असल में क्या हुआ।
कानून प्रवर्तन अधिकारी ने अमेरिकी मीडिया को बताया कि अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या कोई व्यक्ति वेंस या उसके परिवार को टारगेट कर रहा था।
डब्लूसीपीओ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार की सुबह वेंस के घर की कई खिड़कियां टूटी हुई मिलीं। हालांकि वेंस और उनका परिवार जनवरी 2025 में ही वॉशिंगटन में उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास में शिफ्ट हो गए थे, लेकिन सिनसिनाटी में उनकी प्रॉपर्टी अभी भी उनके पास है, जहां वे अक्सर रहते हैं।
--आईएएनएस
एमएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us