/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601273653055-167750.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 27 जनवरी (आईएएनएस)। 26 जनवरी को सुबह 9 बजे, 161वें चीन-लाओस-म्यांमार-थाईलैंड मेकांग नदी संयुक्त गश्ती और कानून प्रवर्तन अभियान में भाग लेने वाले तीन चीनी कानून प्रवर्तन पोत युन्नान प्रांत के शीशुआंगपानना से रवाना हुए, जो 2026 चीन-लाओस-म्यांमार-थाईलैंड मेकांग नदी संयुक्त गश्ती और कानून प्रवर्तन अभियान की शुरुआत का प्रतीक है।
इस अभियान को प्रमुख संवेदनशील जलक्षेत्रों में खंडित गश्ती और संयुक्त गश्ती के संयोजन का उपयोग करके संचालित किया जाता है। सभी पक्षों के कानून प्रवर्तन पोतों द्वारा खंडित गश्त और कानून प्रवर्तन अभियान चलाने और निर्दिष्ट जलक्षेत्रों में मिलने के बाद, वे संयुक्त रूप से संयुक्त गश्त और कानून प्रवर्तन अभियान चलाएंगे।
अभियान से पहले, चीन, लाओस, म्यांमार और थाईलैंड की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने मेकांग नदी बेसिन में हाल की सुरक्षा स्थिति और अपराध से निपटने के लिए प्रत्येक पक्ष के प्रयासों की प्रभावशीलता के बारे में एक-दूसरे को जानकारी देने और कार्य योजना पर संयुक्त रूप से चर्चा करने और आम सहमति पर पहुंचने के लिए शीशुआंगपानना के जिंघोंग में एक संयुक्त कमांडरों की बैठक और सूचना आदान-प्रदान बैठक आयोजित की।
इस अभियान के दौरान, चीन, लाओस, म्यांमार और थाईलैंड योजना के अनुसार मेकांग नदी के प्रमुख जलक्षेत्रों में संयुक्त कानून प्रवर्तन अभियान चलाएंगे, बेसिन में विभिन्न अवैध और आपराधिक गतिविधियों पर लगातार नकेल कसेंगे, और वर्ष के अंत और नए साल की शुरुआत में मेकांग नदी बेसिन की सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us