मेघालय सीएम कॉनराड संगमा जीओएम बैठक में हुए शामिल

मेघालय सीएम कॉनराड संगमा जीओएम बैठक में हुए शामिल

मेघालय सीएम कॉनराड संगमा जीओएम बैठक में हुए शामिल

author-image
IANS
New Update
मेघालय सीएम कॉनराड संगमा जीओएम बैठक में हुए शामिल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

शिलॉन्ग, 20 अगस्त (आईएएनएस)। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने बीते दो दिनों में दो अहम कार्यक्रमों में शामिल होकर राज्य के लिए कई नई पहल की शुरुआत की है।

Advertisment

एक ओर उन्होंने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) बैठक में हिस्सा लिया, वहीं दूसरी ओर 19 अगस्त को उन्होंने मेघालय के स्कूलों में ओलंपिक वैल्यू एजुकेशन प्रोग्राम (ओवीईपी) को लागू करने के लिए एक महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

20 अगस्त को कॉनराड संगमा ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) से जुड़े ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (जीओएम) की बैठक में भाग लिया।

यह बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में आयोजित हुई, जिसमें जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर प्रस्तावित जीएसटी लगाने को लेकर गहन चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की गरिमामयी उपस्थिति में, जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा पर प्रस्तावित जीएसटी पर विचार-विमर्श हेतु जीओएम की बैठक में हिस्सा लिया।

वहीं, 19 अगस्त को मुख्यमंत्री संगमा ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाया। मेघालय में ओलंपिक वैल्यू एजुकेशन प्रोग्राम (ओवीईपी) को लागू करने के लिए शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा मामले विभाग और अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूलों के छात्रों के बीच खेलों के माध्यम से जीवन मूल्यों को विकसित करना है। खासकर उत्कृष्टता, सम्मान और मित्रता जैसे ओलंपिक मूल्यों को बच्चों के मन में स्थापित करना इसकी प्रमुख प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ओवीईपी पहल हमारे युवाओं को जीवन कौशल सिखाने और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। इससे मेघालय में खेल संस्कृति को भी और अधिक मजबूती मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल के कई छात्रों ने वर्चुअली इस पहल में भाग लिया।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment