दिल्ली : मौरिस नगर में कैब चालक की शर्मनाक हरकत, गिरफ्तार

दिल्ली : मौरिस नगर में कैब चालक की शर्मनाक हरकत, गिरफ्तार

दिल्ली : मौरिस नगर में कैब चालक की शर्मनाक हरकत, गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
Arrest

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 10 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के मौरिस नगर इलाके से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisment

एक 22 वर्षीय छात्रा ने आरोप लगाया है कि कैब चालक ने गाड़ी में उसके सामने अश्लील हरकतें कीं। पुलिस ने शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक ओम शंकर को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही, कैब को भी जब्त कर लिया गया है। पीड़िता के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करने की तैयारी चल रही है।

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता बेंगलुरु की रहने वाली है और कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखती है। उसने दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित अंबेडकर विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लिया है। दो महीने पहले वह मॉडल टाउन में किराए के फ्लैट में रहने आई थी।

सोमवार को विश्वविद्यालय जाने के लिए उसने ऐप के जरिए कैब बुक की। कैब चालक ने फोन कर उसे बुकिंग रद्द न करने को कहा, क्योंकि वह कुछ देर में पहुंचने वाला था।

पीड़िता ने बताया कि कैब में बैठने तक चालक का व्यवहार सामान्य था। उसने पीड़िता को आगे की सीट पर बैठने को कहा। उसने मना कर दिया और पीछे बैठ गई। इसके बाद चालक ने अश्लील टिप्पणियां शुरू कीं।

पीड़िता के दक्षिण भारतीय होने का पता चलने पर आरोपी ने अश्लील हरकतें शुरू कीं। पीड़िता ने शोर मचाया। लेकिन, चालक ने कैब नहीं रोकी। डीयू नॉर्थ कैंपस के पास कैब रुकने पर पीड़िता घबराई हालत में उतरकर भागी और अपने दोस्तों को सूचना दी। इसके बाद पीड़िता दोस्तों के साथ मौरिस नगर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 48 वर्षीय आरोपी को मलका गंज से गिरफ्तार किया। फॉरेंसिक और क्राइम टीम ने कैब की जांच कर सबूत जमा किए। पीड़िता की काउंसलिंग की जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि सभी तथ्यों का पता लगाया जा सके।

--आईएएनएस

एसएचके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment