मथुरा के धार्मिक स्थलों के विकास के लिए योगी सरकार ने स्वीकृत की 40 करोड़ की धनराशि : लक्ष्मी नारायण चौधरी

मथुरा के धार्मिक स्थलों के विकास के लिए योगी सरकार ने स्वीकृत की 40 करोड़ की धनराशि : लक्ष्मी नारायण चौधरी

मथुरा के धार्मिक स्थलों के विकास के लिए योगी सरकार ने स्वीकृत की 40 करोड़ की धनराशि : लक्ष्मी नारायण चौधरी

author-image
IANS
New Update
मथुरा के धार्मिक स्थलों के विकास के लिए योगी सरकार ने स्वीकृत की 40 करोड़ की धनराशि: लक्ष्मी नारायण चौधरी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मथुरा, 14 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा के धार्मिक स्थलों के समग्र विकास के लिए 40 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इस पैकेज के तहत शनिदेव मंदिर, चील घाट, और अष्टसखी स्थल सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को गति दी जाएगी।

यह जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शनिदेव मंदिर के विकास के लिए 25 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। इस धनराशि का उपयोग मंदिर परिसर में पर्यटक सुविधा केंद्र (टीएफसी), पार्किंग, और अन्य आवश्यक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए किया जाएगा। यह कदम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और उनकी यात्रा को और सुगम बनाने में मदद करेगा।

इसके अतिरिक्त, चील घाट के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए 7 करोड़ और अष्टसखी स्थल के लिए 1 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। छाता क्षेत्र के धार्मिक स्थलों के समग्र विकास के लिए कुल 50 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है, जिसमें से 33 करोड़ की राशि वर्तमान में जारी की गई है।

लक्ष्मी नारायण चौधरी ने आगे बताया कि इससे पहले 7 करोड़ की धनराशि पहले ही जारी की जा चुकी थी, जिसका उपयोग विभिन्न विकास कार्यों में किया जा रहा है। योगी सरकार ब्रज क्षेत्र के चौतरफा विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह पहल न केवल धार्मिक स्थलों की स्थिति को बेहतर बनाएगी, बल्कि मथुरा में पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।

उन्होंने आगे कहा कि इन धार्मिक स्थलों के विकास से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और साथ ही देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर माहौल मिलेगा। अयोध्या, काशी की तरह मथुरा को विकसित करने का लक्ष्य हमारी सरकार ने रखा है और हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे है। मेरे विधानसभा क्षेत्र में जो भी धार्मिक जगह है, उसे नया स्वरूप दिया जा रहा है।

--आईएएनएस

एकेएस/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment