मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान

author-image
IANS
New Update
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, नौ जुलाई को चक्का जाम का ऐलान

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गया, 8 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के गया जी जिले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने मतदाता सूची को लेकर बड़ा बयान दिया है। शहर के एक निजी होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन के नेताओं ने मतदाता सूची पुनरीक्षण का विरोध किया।

सुरेंद्र प्रसाद यादव ने भारत निर्वाचन आयोग पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर बिहार की मतदाता सूची गलत थी, तो इसके आधार पर हुए लोकसभा, विधानसभा और विधानसभा उपचुनाव भी गलत माने जाने चाहिए। उन्होंने मांग की कि निर्वाचन आयोग इन चुनावों को रद्द कर नई मतदाता सूची तैयार करवाए और पुनः चुनाव कराए।

उन्होंने कहा है कि बिहार की मतदाता सूची अगर गलत थी तो उस मतदाता सूची के आधार पर जितने भी सांसद, विधायक चुनकर गए हैं, सब गलत है। चुनाव आयोग से चुनाव रद्द कर पुनः मतदाता सूची तैयार कर चुनाव कराने की मांग करते हैं। मतदाता सूची पुनरीक्षण अलोकतांत्रिक कदम है और समाज के हाशिए पर पड़े लोगों के मताधिकार को प्रभावित करने की साजिश है। ऐसा लग रहा है कि महाराष्ट्र की तरह ही यहां भी फिर से जोड़-तोड़ की कोशिश हो रही है ताकि भाजपा की सरकार बन सके। लेकिन यह बिहार है, हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।

लोकसभा सांसद ने कहा कि आधार कार्ड भारत का एक विशिष्ट पहचान पत्र है, जो सरकारी योजनाओं और बैंक खातों से जुड़ा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब आधार कार्ड से व्यक्ति की पहचान हर जगह हो रही है, तो मतदाता सूची सत्यापन में इसे क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है?

इस दौरान सुरेंद्र प्रसाद यादव ने ऐलान किया कि आगामी 9 जुलाई को गया जी जिले में चक्का जाम किया जाएगा और शहर को पूरी तरह बंद रखकर विरोध दर्ज कराया जाएगा।

सुरेंद्र प्रसाद यादव अक्सर अपने तीखे बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने इस बार चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सीधा हमला बोला है। बिहार में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इस प्रक्रिया में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) द्वारा मतदाताओं से दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। हालांकि, आधार कार्ड को इस सत्यापन के लिए मान्यता नहीं दी जा रही है, जिस पर राजद ने आपत्ति जताई है।

--आईएएनएस

एकेएस/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment