मतदाता को मतदान का अधिकार मिलना चाहिए : दिलीप जायसवाल

मतदाता को मतदान का अधिकार मिलना चाहिए : दिलीप जायसवाल

मतदाता को मतदान का अधिकार मिलना चाहिए : दिलीप जायसवाल

author-image
IANS
New Update
Dilip Jaiswal

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 28 जुलाई (आईएएनएस)। मतदाता पुनरीक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने के बीच भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने इसे लेकर चल रहे विवाद को राजनीतिक हंगामा करार दिया। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि किसी भी मतदाता को उसका मतदान का अधिकार मिलना चाहिए।

Advertisment

साथ ही, चुनाव आयोग ने भी आश्वासन दिया है कि किसी भी मतदाता को तब तक वंचित नहीं किया जाएगा, जब तक उसे पूरा समय और अवसर न दिया जाए।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग केवल उन मतदाताओं को सूची से हटाएगा, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, जो दो जगहों पर मतदाता सूची में दर्ज हैं या जिनका पता नहीं चल रहा है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कई गांवों में लोग बताते हैं कि कुछ नाम सूची में हैं, लेकिन वे वहां रहते ही नहीं। चुनाव आयोग ऐसी ही विसंगतियों को ठीक करने का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मुद्दे पर हंगामा करना और चुनाव आयोग के खिलाफ माहौल बनाना राजनीतिक चाल है। अभी तक एक भी मतदाता ने इस मुद्दे पर आंदोलन नहीं किया है।

उन्होंने सवाल उठाया कि जब अगस्त में मतदाता सूची के लिए अंतिम अवसर दिया जाएगा, तब यदि कोई शिकायत होती है, तो उसका कारण समझा जा सकता है। लेकिन, अभी बिना कारण के हंगामा करना उचित नहीं है।

जायसवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले की पूरी निगरानी कर रहा है और जब तक मामला लंबित है, तब तक बेवजह विवाद खड़ा करना ठीक नहीं है। उन्होंने इसे राजनीतिक फंडा बताते हुए कहा कि कुछ लोग बिना काम के ऐसे मुद्दों को हवा देते हैं। यह कोई डर या लालच का मामला नहीं, बल्कि केवल राजनीतिक लाभ के लिए उठाया गया शोर है।

--आईएएनएस

एसएचके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment