logo-image

सेंसेक्स ने रचा इतिहास, पहली बार पहुंचा 31300 पार तो निफ्टी भी 9650 करीब

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाज़ार की ज़बरदस्त शुरुआत हुई और सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा। शुक्रवार सुबह सेंसेक्स 67.78 अंक ऊपर चढ़कर 31,205.37 के स्तर पर खुला।

Updated on: 02 Jun 2017, 02:46 PM

नई दिल्ली:

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाज़ार की ज़बरदस्त शुरुआत हुई और सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा। शुक्रवार सुबह सेंसेक्स 67.78 अंक ऊपर चढ़कर 31,205.37 के स्तर पर खुला।

वहीं, सुबह निफ्टी 41.05 अंकों की तेजी के साथ 9,657.15 के स्तर पर खुला था। इसके बाद शेयर बाज़ार में सेंसेक्स ने शानदार रैली पकड़ी और सेंसेक्स ने 31332.56 पर पहुंच अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया।

मौजूदा वैश्विक माहौल के बीच जारी हुए जीडीपी आंकड़ों से शेयर बाज़ार में सकारात्मकता का असर है जिसका बाज़ार का मूमेंटम हाई लेवल पर बना हुआ है। इस सबके चलते शेयर बाज़ार में तेज़ी का दौर बना हुआ है।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा पेरिस समझौते से बाहर निकलने का अमेरिका के शेयर बाज़ार पर असर नहीं पड़ा और डाउ जोंस 136 अंकों की बढ़त के साथ 21,144 के स्तर पर बंद हुआ जबकि नैस्डेक भी 48 अंक ऊपर 6246 स्तर पर बंद हुआ था।

इन वैश्विक हालातों से उत्साहित शेयर बाज़ार तेज़ी के स्तरों पर कारोबार करते नज़र आ रहे हैं। 

सेक्टोरअल इंडेक्स

मेटल (-0.51% ) को छोड़ शेयर बाज़ार के सभी सेक्टर्स में तेज़ी देखी जा रही है। इस बीच निफ्टी बैंक 0.12%, ऑटो 0.66%, फाइनेंशियल सर्विस 0.18%, निफ्टी एफएमसीजी 0.39%, आईटी 0.27%, मीडिया 0.57%, फार्मा 0.75%, पीएसयू बैंक 0.38%, निजी बैंक 0.06%, और रियल्टी सेक्टर 0.08% तेज़ी पर कारोबार करता दिखा। 

Make my trip के को फाउंडर कयूर जोशी ने बीफ बैन के विरोध में किया ट्विट, भड़के लोगों ने ऐप को किया डिलीट

इसके अलावा छोटे मझौले शेयरों में भी तेज़ी देखी का माहौल है। निफ्टी स्मॉलकैप 0.19%, मिडकैप 0.33% की तेज़ी देखी जा रही है। बीएसई मिडकैप 0.46% जबकि स्मॉलकैप 0.30% की तेज़ी देखी जा रही है।

फिलहाल सुबह 10.25 पर सेंसेक्स 0.33 फीसदी तेज़ी के साथ 102 अंक ऊपर 31,240 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी इसी समय 0.29 फीसदी बढ़त के साथ 27.90 अंकों की तेज़ी के साथ 9,644 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

रुपये में बढ़त

शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपये में अच्छी बढ़त हुई। आज के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 64.35 पर खुला। हालांकि इससे पहले कल के कारोबारी सेशन में रुपया समान स्तर पर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 3 पैसे की मजबूती के साथ 64.47 के स्तर पर बंद हुआ था।

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें