logo-image

फिर नई ऊंचाई पर सेंसेक्स, 31600 का स्तर पार तो निफ्टी 9700 के पास

सोमवार सुबह शेयर बाज़ार की शुरुआत तेज़ी के स्तरों पर हुईं और सेंसेक्स अब तक का उच्चतम स्तर 31,602.50 छूने में कामयाब रहा।

Updated on: 10 Jul 2017, 12:31 PM

नई दिल्ली:

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाज़ार की शानदार शुरुआत की और तेज़ी के नए रिकॉर्ड को बनाने में कामयाब रहा। सोमवार सुबह शेयर बाज़ार की शुरुआत तेज़ी के स्तरों पर हुईं और सेंसेक्स अब तक का उच्चतम स्तर 31,602.50 छूने में कामयाब रहा।

सुबह बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 150 अंकों की बढ़िया तेज़ी के साथ 31,510.62 के स्तर पर खुला जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 29 अंकों की तेज़ी के साथ 9,695.00 के स्तर पर खुला था।

सुबह करीब 10.20 पर सेंसेक्स 200 अंक ऊपर 31561 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी इस समय करीब 33 अंक ऊपर 9699 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बाज़ार के सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे है। 

10 जुलाई से Amazon पर मिलेगी सलमान की साइकिल, जाने क्या है ख़ास ?

मिडकैप आधा फीसदी ऊपर और स्मॉलकैप 0.60 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स आधा फीसदी करीब कारोबार कर रहा है।

निफ्टी बैंक 0.3 फीसदी ऊपर, ऑटो 0.7, फाइनेंशियल सर्विस 0.1, एफएमसीजी मामूली बढ़त पर, आईटी, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक निजी बैंक और रियल्टी आधा फीसदी के ऊपर कारोबार कर रहे हैं जबकि मेटल हल्की बढ़त के साथ 0.1 फीसदी के करीब कारोबार कर रहा है।

बैकिंग फ्रॉड मामलों पर RBI का अहम निर्देश, तीन दिन के अंदर की शिकायत तो सारे पैसे होंगे वापस

बीएसई ऑयल एंड गैस 0.7 फीसदी, पावर 0.6 फीसदी, टेलिकॉम डेढ़ फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

सबसे ज़्यादा तेज़ी के साथ कारोबार करने वाले शेयरों में टाटा पावर 8.94%, टाटा मोटर्स डीवीआर 7.17%, एसबीआई 7.10%, एनटीपीसी 6.88%, पावर ग्रिड 1.31% के शेयरों में देखी जा रही है।

वहीं, सबसे ज़्यादा गिरावट बीपीसीएल -1.95%, महिंद्रा एंड महिंद्रा -1.73%, एचडीएफसी -0.32%, आईटीसी -0.24%, आयशर मोटर्स -0.19% के शेयरों में देखी जा रही है।

फोटो गैलरी: एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत की झोली में गोल्ड मेडल की बहार

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें