logo-image

Currency: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला रुपया

सोमवार को रुपया 11 पैसे की कमजोरी के साथ 69.33/डॉलर के भाव पर खुला. बीते सत्र में भी रुपया 69.22/डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था

Updated on: 08 Apr 2019, 09:09 AM

नई दिल्ली:

सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया कमजोरी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे की कमजोरी के साथ 69.33/डॉलर के भाव पर खुला. बीते सत्र में रुपया 69.22/डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था. केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और चुनाव में अनिश्चितता से रुपये पर दबाव है. उनका कहना है कि डॉलर में मजबूती से भी रुपये में कमजोरी का रुझान बना हुआ है. अजय केडिया का कहना है कि रुपये में 69.80-70 के दायरे में कारोबार होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: ​​​​​Petrol Price Today: दिल्ली, मुंबई में पेट्रोल-डीजल का भाव स्थिर