logo-image

13,000 करोड़ रुपये के बायबैक पर शनिवार को फैसला करेगी इंफोसिस, शेयरों में जबरदस्त उछाल

शनिवार को इंफोसिस के निदेशकों के बोर्ड की बैठक में 5 रुपये के फेस वैल्यू पर शेयरों के बायबैक प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।

Updated on: 17 Aug 2017, 05:45 PM

highlights

  • इंफोसिस के निदेशकों के बोर्ड की बैठक में शेयरों के बायबैक प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी
  • 13,000 करोड़ रुपये तक के बायबैक पर विचार करेगी इंफोसिस का निदेशक मंडल

नई दिल्ली:

शनिवार को इंफोसिस के निदेशकों के बोर्ड की बैठक में 5 रुपये के फेस वैल्यू पर शेयरों के बायबैक प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। बायबैक की खबर की वजह से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल आई।

भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया, 'कंपनी के निदेशकों का बोर्ड 19 अगस्त को होनेवाली कंपनी की बैठक में शेयरों के बायबैक प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे।'

बोर्ड की बैठक के नतीजों की सूचना शेयर बाजारों (बीएसई और एनएसई) को उसी दिन दी जाएगी।

कंपनी के सचिव ए.जी.एस. मणिकांत ने कहा कि बोर्ड की बैठक में शेयर बायबैक पर चर्चा होने को लेकर कंपनी ने अपने शेयरों का कारोबार रोक दिया और यह 22 अगस्त को दुबारा खुलेगा।

कंपनी ने 13 अप्रैल को यह संकेत दिया था कि वह फाइनैंशियल ईयर (2017-18) के दौरान 13,000 करोड़ रुपये तक के शेयरों की खरीदारी करेगी।

इंफोसिस का शेयर गुरुवार को बीएसई में 4.54 फीसदी की तेजी के साथ 1021.15 रुपये पर बंद हुआ। बुधवार को इंफोसिस के शेयर 976.80 पर बंद हुए थे।

सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक को दिया 10 करोड़ रुपये जमा कराने का आदेश