logo-image

पेट्रोल में फिर आया उछाल, डीजल में मिली राहत, जानें आज का नया रेट

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार तेजी का रुख, डीजल के दामों में राहत

Updated on: 19 Mar 2019, 06:31 AM

नई दिल्ली:

पेट्रोल (Petro) और डीजल (DIESEL) के दामों में मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर परिवर्तन कर दिया है. उधर डीजल के दामों में भी परिवर्तन हो गया है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 7 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. वहीं डीजल के दामों में दिल्ली और कोलकाता में 26 पैसे की कमी की गई है. मुंबई और चेन्नई में 28 पैसे की कमी की गई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है. लेकिन डीजल के दामों में राहत मिली है. 

यह भी पढ़ें - मुकेश अंबानी ने छोटे भाई अनिल को जेल जाने से बचाया, चुकाया 550 करोड़ रुपये का कर्ज

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 72.87 रुपये 74.86 रुपये, 78.40 रुपये और 75.59 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें घटकर क्रमश: 66.80 रुपये, 68.59 रुपये प्रति लीटर, 69.97 रुपये और 70.59 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.