logo-image

मेक इन इंडिया को मिली ताकत, मोबाइल और माइक्रोवेव की कस्टम ड्यूटी में इजाफा

देश के भीतर स्थानीय तौर पर मैन्‍युफैक्‍चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।

Updated on: 15 Dec 2017, 02:18 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी 'मेक इन इंडिया' कैंपेन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने आयातित फोन पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को मौजूदा 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया है।

देश के भीतर स्थानीय तौर पर मैन्‍युफैक्‍चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।  सीबीडीटी के इस फैसले के बाद आयातित मोबाइल फोन, माइक्रोवेव और टेलीवि‍जन की कीमतों में इजाफा हो सकता है।