सरकार मराठा समुदाय का कानूनी तरीके से समर्थन के लिए प्रतिबद्ध : योगेश कदम

सरकार मराठा समुदाय का कानूनी तरीके से समर्थन के लिए प्रतिबद्ध : योगेश कदम

सरकार मराठा समुदाय का कानूनी तरीके से समर्थन के लिए प्रतिबद्ध : योगेश कदम

author-image
IANS
New Update
मराठा आंदोलन : सरकार मराठा समुदाय का कानूनी तरीके से समर्थन को प्रतिबद्ध : योगेश कदम

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

खेड़, 31 अगस्‍त (आईएएनएस)। मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल मुंबई के आजाद मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। इस बीच महाराष्ट्र सरकार के गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने कहा कि सरकार मराठा समुदाय का कानूनी तरीके से समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisment

गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने मराठा समुदाय को आश्वासन दिया है कि सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार समुदाय का कानूनी तरीके से समर्थन करती है और इस बात पर जोर दिया कि अगर कोई भी फैसला लिया गया तो वह न्यायिक समीक्षा का सामना करेगा।

कदम ने पहले से 10 प्रतिशत आरक्षण मामले का जिक्र करते हुए कहा कि अगर उचित कानूनी कदम नहीं उठाए गए होते तो अदालत उस फैसले पर रोक लगा सकती थी। उन्होंने आगे कहा कि हम अदालत में उस आरक्षण का बचाव करने में कामयाब रहे, और इसी तरह अब हम जो भी फैसला लेंगे, वह भी अदालत में टिकने लायक मजबूत होना चाहिए। हम मराठा समुदाय को न्याय दिलाने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं। हमारी सरकार की भूमिका इस मामले में आपका पूरा सहयोग और समर्थन करना है।

उल्‍लेखनीय है कि आंदोलन का नेतृत्व मराठा नेता मनोज जरांगे कर रहे हैं। मराठा आंदोलन रविवार को तीसरे दिन में प्रवेश कर चुका है। मनोज जरांगे ने शुक्रवार को अनशन शुरू किया था। वे ओबीसी कोटे से मराठा समुदाय को आरक्षण देने की मांग पर अड़े हैं, लेकिन महाराष्ट्र सरकार के साथ उनकी बातचीत अब तक बेनतीजा रही है।

जरांगे ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी है कि वह मराठा समुदाय के धैर्य की परीक्षा न ले। उनके समर्थन में हजारों लोग आजाद मैदान में जुटे हैं, जिससे माहौल में तनाव दिख रहा है।

--आईएएनएस

एएसएच/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment