मंत्री इरफान अंसारी को अपने बेटे को संस्‍कार देने की जरूरत : सीपी सिंह

मंत्री इरफान अंसारी को अपने बेटे को संस्‍कार देने की जरूरत : सीपी सिंह

मंत्री इरफान अंसारी को अपने बेटे को संस्‍कार देने की जरूरत : सीपी सिंह

author-image
IANS
New Update
मंत्री इरफान अंसारी को अपने बेटे को संस्‍कार देने की जरूरत : सीपी सिंह

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रांची, 22 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी सियासी विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल उनके बेटे का अस्‍पताल में निरीक्षण का एक वीडियो सामने आया है। इस पर भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि इरफान अंसारी के पद का उनके बेटे ने दुरुपयोग किया। इरफान को अपने बेटे को संस्‍कार देने की जरूरत है।

Advertisment

भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी के पारिवारिक मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं करती। यह उसकी नीति और सिद्धांत नहीं है। लेकिन किसी मंत्री या विधायक का बेटा अपने पिता के पद का दुरुपयोग करता है तो यह गलत है। इरफान अंसारी को अपने बच्‍चे को संस्‍कार देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी का क्या संस्कार है? क्या पारिवारिक पृष्ठभूमि है? उसका प्रभाव तो बच्चों पर पड़ेगा ही। इसलिए मैं इतना ही कहूंगा कि आप मंत्री हैं, आपका बेटा नहीं। वह कोई अधिकारी भी नहीं है। इसलिए अपने परिवार को संभालें और उसको संस्‍कार दें।

सीपी सिंह ने कहा कि राहुल गांधी राष्ट्र के विरोध में ही बोलते हैं। विदेश में जाते हैं तो देश के खिलाफ बोलते हैं और जब ये भारत के अंदर रहते हैं तो फिर भारत के खिलाफ बोलते हैं। चाहे उनकी माताजी हों या उनकी बहन, ये लोग बयानबाजी में माहिर हैं। मानसून सत्र शुरू हो चुका है, विषय को सत्र में रखें और सरकार उसका जवाब देगी, सही वस्‍तुस्थिति का पता चल जाएगा। ऐसे राष्ट्र विरोधी तत्‍वों पर सरकार को लगाम लगानी चाहिए।

शशि थरूर पर कांग्रेस के रुख पर सीपी सिंह ने कहा कि जिनमें भी राष्ट्रीयता की भावना है, वैसे लोगों को कांग्रेस बायकाट करने का ही काम करती है। हर किसी का संस्कार और स्वाभिमान होता है और राष्ट्र से बड़ा कुछ होता नहीं है। शशि थरूर ने राष्ट्र हित में विदेश में जाकर देश का मान बढ़ाया है।

--आईएएनएस

एएसएच/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment