'मन की बात' में पीएम मोदी के वक्तव्य से युवा प्रेरित होंगे : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

'मन की बात' में पीएम मोदी के वक्तव्य से युवा प्रेरित होंगे : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

'मन की बात' में पीएम मोदी के वक्तव्य से युवा प्रेरित होंगे : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

author-image
IANS
New Update
Lucknow: Brajesh Pathak addresses a press conference

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लखनऊ, 31 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 125वें एपिसोड में बॉर्डर स्टेट जम्मू-कश्मीर का जिक्र किया। उन्होंने प्रदेश में युवाओं की खेल के प्रति बढ़ती रुचि की सराहना की। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पीएम मोदी के वक्तव्य से जम्मू-कश्मीर के युवा प्रेरित होंगे।

Advertisment

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, प्रधानमंत्री ने अपनी मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश के बॉर्डर स्टेट, जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों में युवाओं के प्रतिभा की तारीफ की। युवाओं को निखारने के लिए जिस ढंग से बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताओं, उसमें भी खासकर खेल के क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने वक्तव्य दिया, उससे सीमावर्ती क्षेत्रों के खिलाड़ियों को काफी प्रेरणा मिलेगी। युवा दुनिया में भारत का नाम रौशन करेंगे।

उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने यूपीएससी के उन बच्चों के बारे में जिक्र किया, जिनके लिए प्रतिभा सेतु नाम से एक अलग ऐप डेवलप किया गया है। प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में हर साल कुछ न कुछ नया होता है। इस बार खिलाड़ियों और युवाओं को पीएम मोदी ने आशीर्वाद दिया है। उनके संबोधन को सुनकर समाज को एक नई प्रेरणा मिलती है।

ब्रजेश पाठक ने लोगों से अपील की कि अगर किसी के क्षेत्र में कोई ऐसा व्यक्ति है जिसके पास आगे बढ़ने के लिए संसाधनों की कमी है, तो वे हमें बताएं। हम उनकी बातों को प्रधानमंत्री तक पहुंचाएंगे।

बता दें कि इससे पहले मन की बात कार्यक्रम में पुलवामा में रिकॉर्ड भीड़ के बीच डे-नाइट क्रिकेट मैच का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले ऐसा सोचना भी मुश्किल था, लेकिन अब देश बदल रहा है। वहीं, डल झील में खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें पूरे भारत से 800 से ज्यादा एथलीट्स ने हिस्सा लिया।

सिविल सेवा परीक्षा पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कई काबिल छात्र मामूली अंतर से अंतिम सूची तक नहीं पहुंच पाते। अब उनके लिए सरकार ने प्रतिभा सेतु नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया है। इस पर 10 हजार से ज्यादा ऐसे अभ्यर्थियों का डेटाबैंक उपलब्ध है, जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षाओं के सभी चरण पास किए, लेकिन अंतिम मेरिट में जगह नहीं बना पाए।

—आईएएनएस

एससीएच/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment