मणिपुर : चंदेल में संयुक्त अभियान में तीन लापता बच्चे बचाए गए

मणिपुर : चंदेल में संयुक्त अभियान में तीन लापता बच्चे बचाए गए

मणिपुर : चंदेल में संयुक्त अभियान में तीन लापता बच्चे बचाए गए

author-image
IANS
New Update
मणिपुर : चंदेल में संयुक्त अभियान में तीन लापता बच्चे बचाए गए

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

इंफाल, 27 अगस्‍त (आईएएनएस)। मणिपुर में सुरक्षा बलों ने तीन लापता बच्‍चों को सुरक्षित बचा लिया। इसके बाद उन्‍होंने तीनों का मेडिकल चेकअप कराया और उनके क्षेत्र के स्‍थानीय अधिकारियों को सौंप दिया। अब ये अधिकारी बच्‍चों को उनके परिजनों के हवाले करेंगे।

Advertisment

मणिपुर में इंफाल के चंदेल में संयुक्त अभियान में तीन लापता बच्चे बचाए गए। चंदेल पुलिस, असम राइफल्स और चकपिकरोंग क्षेत्र के स्थानीय युवाओं के संयुक्त प्रयास से, चंदेल जिले के चकपिकरोंग अंतर्गत ह्रिंगफे स्थित ओरिएंटल हॉस्टल से सोमवार शाम से लापता तीन बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

चंदेल पुलिस के मुताबिक, सोमवार यानी 25 अगस्त की शाम लगभग पांच बजे बच्चों के लापता होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर चकपिकरोंग के ओसी जॉय मार्टिन और उनकी टीम ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया। अगले दिन यानी 26 अगस्त की सुबह तलाशी दल बस और ऑटो स्टैंड, आसपास के गांवों और आसपास के रास्तों पर तलाशी अभियान चलाने लगे, लेकिन बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला।

शाम तक एसपी चंदेल धर्मेंद्र त्यागी की देखरेख में और स्थानीय युवाओं, ग्राम अधिकारियों, बीएसएफ (सी-कॉय 200) और असम राइफल्स (शालुक पोस्ट) के सहयोग से, बड़े पैमाने पर संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने बताया कि रात करीब 9:20 बजे, दो लड़के ह्रिंगफे गांव के पास जंगल में मिले, जबकि तीसरा लड़का अंदर भाग गया। देर रात तक तलाशी के बावजूद, आखिरी लड़के का पता नहीं चल सका।

चंदेल पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह करीब पांच बजे अभियान फिर से शुरू हुआ और आखिरी लड़के को चकपी नदी के किनारे सुरक्षित बचा लिया गया।

तीनों बच्चे चकपीकरोंग पुलिस की हिरासत में हैं और उनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकपीकरोंग में मेडिकल चेकअप कराया गया है। पुलिस ने बताया कि जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।

चंदेल पुलिस ने कहा, हम स्थानीय युवाओं, महिला स्वयंसेवकों, गांव के अधिकारियों, बीएसएफ, असम राइफल्स और उन सभी लोगों के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने पूरी तलाशी के दौरान साथ और अपना सहयोग दिया।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment