ममता बनर्जी बंगाल को 'मिनी पाकिस्तान' बनाने पर तुली हैं : अजय आलोक

ममता बनर्जी बंगाल को 'मिनी पाकिस्तान' बनाने पर तुली हैं : अजय आलोक

ममता बनर्जी बंगाल को 'मिनी पाकिस्तान' बनाने पर तुली हैं : अजय आलोक

author-image
IANS
New Update
ममता बनर्जी बंगाल को 'मिनी पाकिस्तान' बनाने पर तुली हैं : अजय आलोक

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने रविवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में सामने आए हालिया घटनाक्रमों पर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था से लेकर दिल्ली में कांवड़ यात्रा में उत्पन्न व्यवधान, बिहार चुनाव, छांगुर बाबा प्रकरण और उदयपुर फाइल्स फिल्म पर लगी रोक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कन्हैया लाल की पत्नी के पत्र तक पर अपनी बात रखी।

कोलकाता में युवती के साथ हुई रेप की घटना पर टिप्पणी करते हुए अजय आलोक ने कहा कि कोलकाता में टीएमसी के गुंडों का जमावड़ा हो चुका है। यूनिवर्सिटी प्रशासन असमर्थ है, पुलिस टीएमसी की एजेंट बन चुकी है। ममता बनर्जी बंगाल को मिनी पाकिस्तान बनाने पर तुली हुई हैं। कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है।

शाहदरा में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े पाए जाने पर उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। पुलिस इस पर जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसके पीछे कौन है। कुछ लोग सांप्रदायिक माहौल खराब करने की साजिश रच रहे हैं। ऐसी हरकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

छांगुर बाबा से जुड़े खुलासों पर अजय आलोक ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है। हर पहलू की जांच हो रही है, चाहे वो फंडिंग हो या संपर्क सूत्र। ऐसे बाबाओं का जाल देशभर में फैला हुआ हो सकता है। यह धर्म की आड़ में चल रहा एक रैकेट है, जिसे तोड़ना बेहद जरूरी है।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि 2003 में भी 31 दिन में चुनाव आयोग ने पूरी प्रक्रिया कर ली थी, इस बार भी आयोग समय से काम पूरा कर लेगा। किसी भी वोटर को डरने की जरूरत नहीं है। विपक्ष विदेशी नागरिकों को वोटर बनाकर संसद पहुंचाना चाहता है, जो बहुत ही शर्मनाक है।

नौकरी और रोजगार को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा पर उन्होंने कहा कि 2020 में 20 लाख रोजगार का वादा किया गया था, लेकिन 40 लाख लोगों को रोजगार मिला। बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग बढ़ेगी तो एक करोड़ रोजगार देना कोई बड़ी बात नहीं है। यह व्यावहारिक घोषणा है, न कि सिर्फ चुनावी वादा।

राष्ट्रपति की ओर से राज्यसभा के लिए चार नामों की घोषणा पर आलोक ने कहा कि ये सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान दे चुके हैं। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और विश्वास है कि वे देश की सेवा में अहम भूमिका निभाएंगे।

उदयपुर फाइल्स पर लगी रोक और कन्हैयालाल की पत्नी का प्रधानमंत्री मोदी के नाम पत्र पर उन्होंने कहा कि यह मामला फिलहाल न्यायालय में है। प्रधानमंत्री इसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगे। सुप्रीम कोर्ट को तय करना है कि क्या सही है और क्या गलत। अभिव्यक्ति की आजादी है, लेकिन इसकी भी सीमाएं हैं।

गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका की हत्या पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि यह समाज के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। ऐसी मानसिकता पर प्रहार होना चाहिए। सामाजिक संगठनों, परिवारों और हर व्यक्ति को इस विषय पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है।

--आईएएनएस

पीएसके/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment