मालेगांव ब्लास्ट मामले में पूरा यकीन अपराधियों को मिलेगी सजा: मौलाना कय्यूम कासमी

मालेगांव ब्लास्ट मामले में पूरा यकीन अपराधियों को मिलेगी सजा: मौलाना कय्यूम कासमी

मालेगांव ब्लास्ट मामले में पूरा यकीन अपराधियों को मिलेगी सजा: मौलाना कय्यूम कासमी

author-image
IANS
New Update
Malegaon blast case

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मालेगांव, 31 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मालेगांव में 29 सितंबर 2008 को हुए बम धमाके के मामले में गुरुवार को एनआईए कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है। यह धमाका भिक्कू चौक पर हुआ था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। 17 साल बाद इस केस का फैसला आने वाला है।

Advertisment

मौलाना कय्यूम कासमी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इस फैसले से अपराधियों को सजा मिलने की उम्मीद है।

मौलाना ने हेमंत करकरे का जिक्र करते हुए कहा कि वो एक ईमानदार अधिकारी थे, जिन्होंने मालेगांव धमाके की जांच पूरी निष्ठा से की। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना अपराधियों को पकड़ा और सबूत जुटाकर कोर्ट में पेश किया। करकरे ने उस समय देश में बढ़ रही हिंसा और साजिशों को रोकने की कोशिश की। लेकिन, 26/11 हमले में उनकी शहादत हो गई। करकरे की मेहनत से भारत और इससे जुड़े लोगों की साजिशें उजागर हुईं।

मौलाना कय्यूम ने कहा कि मालेगांव के लोग और देश के सेकुलर लोग चाहते हैं कि आज का फैसला अपराधियों को सजा दिलाए। उन्होंने उम्मीद जताई कि देर से आए फैसले से इंसाफ होगा और दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। इस केस में अभिनव भारत और इससे जुड़े लोगों पर साजिश के आरोप हैं। लोग इस फैसले से इंसाफ की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

मालेगांव वासियों ने करकरे की याद में भिक्कू चौक के पास एक चौक का नाम उनके सम्मान में रखा है। आसिफ बागदा, जो एक ड्राइवर थे और हिंदुस्तानी तंजीम से जुड़े थे, ने भी करकरे की याद में एक जलसा आयोजित किया था। आज भी वह चौक मालेगांव में मौजूद है और लोग करकरे को सम्मान देते हैं।

--आईएएनएस

एसएचके/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment