मालेगांव ब्लास्ट : मेजर रमेश उपाध्याय बोले- कोर्ट ने किया बाइज्जत बरी, इसके लिए आभार

मालेगांव ब्लास्ट : मेजर रमेश उपाध्याय बोले- कोर्ट ने किया बाइज्जत बरी, इसके लिए आभार

मालेगांव ब्लास्ट : मेजर रमेश उपाध्याय बोले- कोर्ट ने किया बाइज्जत बरी, इसके लिए आभार

author-image
IANS
New Update
Major Ramesh Upadhyay

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मालेगांव, 31 जुलाई (आईएएनएस)। मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोपी रहे मेजर रमेश उपाध्याय को एनआईए कोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया। इस फैसले के बाद मेजर उपाध्याय ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अपनी भावनाएं साझा की। उन्होंने कहा, मैं भारतीय न्यायपालिका का बहुत आभारी हूं, जिसने मेरा भरोसा कायम रखा और मुझे निर्दोष साबित किया।

Advertisment

मेजर उपाध्याय ने कहा कि उन्हें शुरू से ही इस फैसले की उम्मीद थी, क्योंकि वे जानते थे कि वे दोषी नहीं हैं। उन्होंने अपने वकीलों, मीडिया और समर्थन करने वाले लोगों का धन्यवाद किया।

उन्होंने बताया, मैंने कोर्ट में अपनी पीड़ा पहले ही बता दी है। अब पुरानी बातों को दोहराना नहीं चाहता। कृपया मुझे माफ करें। कोर्ट का विस्तृत फैसला आने दीजिए, फिर बात होगी।

उन्होंने कहा कि प्रशासन और जांच एजेंसियों ने उनके खिलाफ जो आरोप लगाए, उसे वह साबित नहीं कर पाए, जिससे उनकी बेगुनाही साबित हुई।

उन्होंने जोर देकर कहा कि असली दोषियों को पकड़ना पुलिस और अभियोजन का काम है, न कि उनका। हम पर झूठा आरोप लगाया गया था, इसलिए हमें कोर्ट में अपनी बात साबित करनी पड़ी, जो हमने कर दिखाया।

उन्होंने दावा किया कि जांच में एटीएस और एनआईए भी उनके खिलाफ कुछ साबित नहीं कर पाईं, इसलिए अब किसी पर आरोप लगाना उचित नहीं होगा।

मेजर उपाध्याय ने कांग्रेस नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा कि सुशील कुमार शिंदे, दिग्विजय सिंह और सोनिया गांधी ने भगवा आतंकवाद का मुद्दा उठाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की, लेकिन जनता ने इसका विरोध किया।

उन्होंने दोहराया कि कोर्ट ने उन्हें और अन्य आरोपियों को बाइज्जत बरी किया है। मेजर ने कहा, जो आरोप लगाए गए, वे साबित नहीं हुए। यह हमारी जीत है और हम न्यायपालिका के प्रति कृतज्ञ हैं।

--आईएएनएस

एसएचके/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment