मालदा में वाम मोर्चा का जुलूस, गंगा नदी के कटाव से प्रभावित लोगों के पुनर्वास की मांग

मालदा में वाम मोर्चा का जुलूस, गंगा नदी के कटाव से प्रभावित लोगों के पुनर्वास की मांग

मालदा में वाम मोर्चा का जुलूस, गंगा नदी के कटाव से प्रभावित लोगों के पुनर्वास की मांग

author-image
IANS
New Update
मालदा में वाम मोर्चा का जुलूस, गंगा नदी के कटाव से प्रभावित लोगों के पुनर्वास की मांग

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मालदा, 25 अगस्‍त (आईएएनएस)। वाम मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मालदा शहर के ग्रीन पार्क इलाके में सिंचाई विभाग के सामने जुलूस निकाला।

Advertisment

मालदा जिला वाम मोर्चा ने गंगा कटाव की समस्या को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और गंगा नदी के कटाव से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए भूमि उपलब्ध कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मालदा सिंचाई विभाग के सामने जुलूस निकाला।

स्थिति को संभालने के लिए गेट के सामने पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। बैरिकेड लगा दिए गए थे, लेकिन वाम मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता बैरिकेड हटाते और कार्यालय के लोहे के मुख्य द्वार को तोड़कर अंदर घुस गए। वहां वाम मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगें लिखीं तख्तियों और पार्टी के झंडों के साथ प्रदर्शन किया। फिर उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अपने मांग पत्र सौंपे।

पूर्व सिंचाई मंत्री सुभाष नस्कर, वाम मोर्चा नेता शतरूप घोष, कौशिक मिश्रा, अंबर मित्रा, देबज्योति सिन्हा और अन्य नेता उपस्थित थे।

पिछले कुछ हफ्तों से मालदा जिले के विभिन्न इलाकों में गंगा और फुलहर नदियां कटाव कर रही हैं, जिससे कई लोग प्रभावित हो रहे हैं। कटावग्रस्त इलाकों में लोग अपनी खेती और जमीन गंवाकर खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं। जिला वाम मोर्चा की पहल पर कटावग्रस्त इलाकों के लोगों के पुनर्वास और भुटनी इलाके में एक स्थायी बांध के निर्माण समेत विभिन्न मांगों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल कार्यक्रम बुलाया गया था।

वाम मोर्चा के नेता ने बताया कि कटाव की वजह से कई गांव नदी में समा जा रहे हैं। इस समस्‍या को लेकर न तो केंद्र और न ही राज्‍य की सरकार संज्ञान ले रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार राज्‍य का दौरा किया, लेकिन उन्‍होंने इस समस्‍या को लेकर कभी कुछ नहीं बोला।

--आईएएनएस

एएसएच/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment