/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601113634831-358013.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 11 जनवरी (आईएएनएस)। मलेशिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप- 2026 के सेमीफाइनल 10 जनवरी को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में खत्म हुए। मिक्स्ड डबल्स में दो चीनी जोड़ियां फाइनल में पहुंच गई हैं, जिससे चैंपियनशिप और रनर-अप टाइटल पहले ही पक्के हो गए हैं। शी युछी मेन्स सिंगल्स के फाइनल में पहुंचे, और वांग चियी और ल्यो शेंगशु/थैन निंग विमेन्स सिंगल्स और विमेन्स डबल्स टाइटल के लिए मुकाबला करेंगी।
मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में, च्यांग चेनपांग/वेई याशिन ने डेनमार्क की जोड़ी जेस्पर/एमिली को 2-0 से हराया। फाइनल में, उनका मुकाबला अपने टीममेट्स फंग यानचे/हुआंग तोंगफिंग से होगा, जिन्होंने हांगकांग की जोड़ी टैंग चुन मान/त्से यिंग सुएट को 21-14, 21-14 से हराया।
मेन्स सिंगल्स सेमीफाइनल में, डिफेंडिंग चैंपियन शी युछी का मुकाबला डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से हुआ। शुरुआत में स्कोर करीबी था, लेकिन शी युछी ने धीरे-धीरे बढ़त बनाई और लगातार पॉइंट्स बनाए, आखिरकार अपने अपोनेंट को 46 मिनट में 21-13, 21-14 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
विमेन्स सिंगल्स में, वांग चियी ने इंडिया की पी.वी. सिंधु को 21-16, 21-15 से हराया और फाइनल में उनका मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन और वर्ल्ड नंबर वन, दक्षिण कोरिया की एन से-यंग से होगा।
विमेन्स डबल्स में, ल्यो शेंगशु/थान निंग ने दक्षिण कोरियन जोड़ी जंग ना-यून/ली येओन-वू को 21-8, 21-17 से हराया और फाइनल में उनका मुकाबला एक और दक्षिण कोरियन जोड़ी, बाएक हा-ना/ली सो-ही से होगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us