मैं और पायल 14 साल से साथ थे और हमेशा रहेंगे : संग्राम सिंह

मैं और पायल 14 साल से साथ थे और हमेशा रहेंगे : संग्राम सिंह

मैं और पायल 14 साल से साथ थे और हमेशा रहेंगे : संग्राम सिंह

author-image
IANS
New Update
मैं और पायल 14 साल से साथ थे और हमेशा रहेंगे : संग्राम सिंह

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 9 जुलाई (आईएएनएस)। पायल रोहतगी ने संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद उनके और उनके पति संग्राम सिंह के बीच तलाक की खबरें फैलने लगी। अब इन खबरों पर संग्राम सिंह ने चुप्पी तोड़ी है।

जब पायल रोहतगी ने संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया, तो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई कि क्या दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है।

इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए संग्राम सिंह ने कहा, हमारे बीच तलाक को लेकर कोई बात नहीं हुई है, हम 14 साल से साथ हैं और हमेशा रहेंगे। मैं अपना पूरा ध्यान अपने कामों में लगाता हूं। मैं तलाक जैसी अफवाहों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता और लोगों से भी अनुरोध करूंगा कि वह भी ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें।

उन्होंने संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन से अपनी पत्नी के इस्तीफे का कारण भी बताया।

उन्होंने कहा, यह पायल का खुद का फैसला था और मैं इसका सम्मान करता हूं। हम दोनों का काम के प्रति नजरिया अलग है। ऐसे में, पायल ने जो सोचा होगा, वह सही ही होगा। मैं उन्हें नहीं रोकूंगा। वह अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं। यहां कोई गलत नहीं है। हर व्यक्ति अलग होता है।

संग्राम सिंह की पत्नी पायल ने इससे पहले अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने इस्तीफे की एक तस्वीर साझा की थी। उन्होंने लिखा था, मैं व्यक्तिगत कारणों से संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन के निदेशक पद से अपना इस्तीफा दे रही हूं। मैं बोर्ड से अनुरोध करती हूं कि वे कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें और कंपनी रजिस्ट्रार के पास आवश्यक फॉर्म दाखिल करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। मैं फाउंडेशन से जुड़े रहने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं, मैं संगठन को उसके सभी प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना करती हूं। आपके समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद। तस्वीर शेयर कर उन्होंने कैप्शन दिया, कभी-कभी शांति भी दूरी जैसी लगती है।

बता दें पायल के पद छोड़ने के बाद अब संग्राम की बहन सुनीता कुमारी सिंह को फाउंडेशन का नया डायरेक्टर बनाया गया है। सुनीता अब संग्राम के साथ मिलकर सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाएंगी। संग्राम का सपना है कि यह फाउंडेशन और भी अधिक जरूरतमंदों की मदद करे और शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाए।

--आईएएनएस

एनएस/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment