महुआ मोइत्रा की अमित शाह पर टिप्पणी से सियासत गरमाई, केशव बोले जनता नहीं करेगी माफ

महुआ मोइत्रा की अमित शाह पर टिप्पणी से सियासत गरमाई, केशव बोले जनता नहीं करेगी माफ

महुआ मोइत्रा की अमित शाह पर टिप्पणी से सियासत गरमाई, केशव बोले जनता नहीं करेगी माफ

author-image
IANS
New Update
महुआ मोइत्रा की अमित शाह पर टिप्पणी से सियासत गरमाई, केशव बोले जनता नहीं करेगी माफ

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लखनऊ, 30 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा विवादों में आ गई हैं। उनके बयान पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए पश्चिम बंगाल की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।

Advertisment

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि वंदे मातरम का मंत्र देने वाले राज्य की महिला सांसद महुआ मोइत्रा ने माननीय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जो टिप्पणी की है, वह निहायत ही घोर असंसदीय और आपत्तिजनक है। उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और इसके लिए देश एवं पश्चिम बंगाल की जनता उनको कभी माफ नहीं करेगी।

उन्होंने आगे लिखा कि मोइत्रा यह भली भांति जानती हैं कि यह अमित शाह ही हैं जिन्होंने अनुच्छेद 370 को इतिहास बना दिया। अधिकांश नक्सली जिलों को मुख्यधारा में लाने के साथ घुसपैठियों पर लगातार लगाम कसने का काम किया है। देश की आंतरिक सुरक्षा पर सख्त निगरानी का उनका ख़ाका काम कर रहा है।

केशव ने कहा कि दरअसल, मोइत्रा बेहतर तरीके से समझती हैं कि उनकी तृणमूल कांग्रेस सबसे ज्यादा राजनीतिक खौफ अमित शाह से ही खाती है। अगले विधानसभा चुनाव में अमित शाह उनकी पार्टी की बाजी पलट सकते हैं। घुसपैठियों को सबसे ज्यादा खौफ भी उन्हीं से है। ऐसे में उनको अपने पक्ष में बनाए रखने के लिए मोइत्रा ने अभी से अमित शाह के खिलाफ आग उगलना शुरू कर दिया है।

ज्ञात हो कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादित बयान दिया है। खास बात है कि यह मामला ऐसे समय पर आया है, जब बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ रहा है। महुआ का यह बयान सामने आने के बाद सियासी हलकों में विवाद तेज हो गया है। भाजपा के लोगों ने एफआईआर कराई है। साथ ही पार्टी के बड़े नेताओं ने सांसद के बयान पर आपत्ति जताई है।

--आईएएनएस

विकेटी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment