महुआ मोइत्रा का बयान अपमानजनक, होनी चाहिए कानूनी कार्रवाई: संजय निरुपम

महुआ मोइत्रा का बयान अपमानजनक, होनी चाहिए कानूनी कार्रवाई: संजय निरुपम

महुआ मोइत्रा का बयान अपमानजनक, होनी चाहिए कानूनी कार्रवाई: संजय निरुपम

author-image
IANS
New Update
महुआ मोइत्रा का बयान अपमानजनक, होनी चाहिए कानूनी कार्रवाई: संजय निरुपम

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। शुक्रवार को नदिया जिले में पत्रकारों ने जब अवैध घुसपैठ को लेकर सवाल पूछा तो मोइत्रा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर अशोभनीय टिप्पणी की।

Advertisment

शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने महुआ मोइत्रा के बयान को बेहद शर्मनाक और निंदनीय करार देते हुए कहा कि यह किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है। अमित शाह भारत के गृहमंत्री हैं, उनके विचारों या नीतियों से मतभेद रखना अलग बात है, लेकिन उनके बारे में अपमानजनक या गैरजिम्मेदार बयान देना बिल्कुल गलत है। यह न केवल सामाजिक रूप से अनुचित है, बल्कि कानूनन भी अपराध है, इसलिए सरकार को महुआ मोइत्रा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

संजय निरुपम ने मराठा आरक्षण के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि मनोज जरांगे पाटिल मराठा समाज को आरक्षण दिलाने के लिए लंबे समय से संघर्षरत हैं और उनका यह संघर्ष सराहनीय है। मराठा युवाओं को नौकरियों में अधिक अवसर मिलना चाहिए, लेकिन यह अवसर किसी अन्य समाज का हक छीनकर नहीं दिया जाना चाहिए। ओबीसी के हिस्से में से आरक्षण देना स्वीकार्य नहीं होगा।

संजय निरुपम ने सुझाव दिया कि सरकार को अतिरिक्त विकल्प तलाशने चाहिए ताकि सभी समुदायों को न्याय मिल सके। विपक्षी दल इस मुद्दे पर चुप हैं और केवल सरकार को बदनाम करने में लगे हैं। इस मुद्दे पर सभी दलों को मिलकर समाधान निकालना चाहिए।

इसके अलावा, संजय निरुपम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय जापान यात्रा को ऐतिहासिक और बेहद सफल बताया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से भारत को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा। अगले पांच से दस वर्षों में जापान से लगभग 100 अरब येन का निवेश भारत में आने की संभावना है, जिससे मैन्युफैक्चरिंग और औद्योगिक क्षेत्र को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा। इस निवेश से लाखों रोजगार के अवसर सृजित होंगे। साथ ही, दोनों देशों के बीच स्किल्ड और सेमी-स्किल्ड कर्मचारियों के आदान-प्रदान के समझौते से भारतीय युवाओं को नई संभावनाएं मिलेंगी। पीएम मोदी को इस सफल यात्रा के लिए हम बधाई देते हैं।

--आईएएनएस

एकेएस/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment