logo-image

मुंबई पर आतंक का खतरा, पुलिस ने कहा ड्रोन, पैराग्लाइडर से हो सकता है हमला

आर्थिक राजधानी पर एक बार फिर आतंक का खतरा मंडरा रहा है। मुंबई पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि ग्लाइडर, ड्रोन आदि से हवाई हमला हो सकता है।

Updated on: 29 Mar 2017, 07:24 PM

नई दिल्ली:

आर्थिक राजधानी पर एक बार फिर आतंक का खतरा मंडरा रहा है। मुंबई पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि ग्लाइडर, ड्रोन आदि से हवाई हमला हो सकता है। पुलिस ने 31 मार्च से 29 अप्रैल तक हर तरह के फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पर रोक लगा दी है। पुलिस को आशंका है कि 31 मार्च से 29 अप्रैल के बीच कभी भी आतंकी हमला हो सकता है।

मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस ने निर्देश दिया है कि आतंकी गतिविधियों और हमलों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। दिशानिर्देश के अनुसार, '31 मार्च से 29 अप्रैल तक पूरे मुंबई में ड्रोन, रिमोट, मिसाइल और पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों पर रोक रहेगी।'

सुरक्षा के लिए ड्रोन से की जाने वाली हवाई निगरानी पर रोक नहीं लगाई गई है। एडवाइजरी के अनुसार आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़े: बीजेपी विधायक की मांग- गिराया जाए जिन्ना हाउस, महाराष्ट्र सांस्कृतिक केंद्र का हो निर्माण