नई दिल्ली:
पुणे हिंजवाडी इलाके के राजीव गांधी इंफोटेक पार्क के फेज 2 में स्थित मल्टीनेशनल कंपनी इंफोसिस के ऑफिस के अंदर एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कथित रुप से हत्या कर दी गई। मूल रुप से केरल की रहने वाली 25 साल की के. रासिला की ऑफिस के भीतर कंप्यूटर के तार से गला घोंट कर हत्या कर दी गई। ये घटना बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर हुई।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी सेक्युरिटी गार्ड को मुबंई से गिरफ्तार कर लिया है।
#UPDATE: Security guard accused of 25-year-old woman's murder at her Infosys Pune office, arrested from Mumbai
— ANI (@ANI_news) January 30, 2017
सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली जाधव ने बताया, 'यह घटना शाम में पांच बजे के आसपास घटित हुई होगी, लेकिन हमें देर शाम करीब आठ बजे इसकी जानकारी मिली।'
पुलिस के अनुसार रविवार को रासिला काम कर रही थी जबकि बेंगलुरु में उसके दो सहकर्मी ऑनलाइन थे।रासिला को उसके मैनेजर ने कई फोन किए थे, लेकिन जवाब नहीं मिलने पर उसने सेक्योरिटी गार्ड को देखकर आने को कहा था। सेक्योरिटी गार्ड ने केबिन में रासिला को जमीन पर गिरे हुए पाया।
इस घटना पर कंपनी ने बयान जारी कर कहा,'हम इस अपने साथी की मौत की खबर से दुखी और चकित है। अपने साथी के परिवार और दोस्तों के साथ हमारी सांत्वना है। हम पुलिस और जांच में पूरी तरह से मदद कर रहे है।'